कोटा. राज्य सरकार ने राजस्थान में संचालित कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के दामों में कटौती की है. बजट घोषणा में सीएनजी से वैट कम किया गया है, जिसके चलते दाम भी उसके कम हुए हैं. ऐसे में उपभोक्ताओं को 3.69 रुपए प्रति किलो की राहत सीएनजी के दाम पर मिली है. यह दाम फिलहाल राजस्थान में राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आरएसजीएल) ने कम किए हैं.
सचिव माइंस व चेयरपर्सन आरएसजीएल आनन्दी ने बताया है कि नई दरें कोटा में राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड उपभोक्ताओं को 90 रुपए 21 पैसे प्रति किलो की दर से सीएनजी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा में सीएनजी पर वैट 14.5 फीसदी से कम कर 10 प्रतिशत करने की बजट घोषणा की थी. इसी पर निर्णय करते हुए शुक्रवार रात से यह राहत दी गई है.
पढ़ें: विधानसभा में बजट पेश करते समय दिग्गजों की कमी खली, दोनों पूर्व सीएम भी रहे नदारद
आरएसजीएल के एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि अब कोटा में 10 पूरे राजस्थान में 12 सीएनजी पंप हैं जिनमें दाम किए गए थे. नई दरों के अनुसार नीमराना व कूकस के भी आरएसजीएल के कोटा स्थित 10 फिलिंग स्टेशनों पर ग्राहकों को यह फायदा मिलने लगा है. यहां पर दाम 90.21 रुपए प्रति किलो पर सीएनजी मिल रही है, जबकि नीमराना व कूकस के आरएसजीएल स्टेशन पर 89 रुपए प्रति किलो पर सबसे कम दाम पर दी जा रही है. इसके अलावा भी सीएनजी पेट्रोल की तुलना में करीब 45 और डीजल से 15 प्रतिशत सस्ती होती है.
टोरेंट गैस भी करेगी दामों में कमी : टोरेंट गैस भी राजस्थान में संचालित कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के दामों में कटौती करेगी. इसके तहत लगभग 3.69 रुपए ही कम किए जाएंगे. टोरेंट गैस के प्रदेश के पांच जिलों में स्थित 34 सीएनजी पंप हैं. इनमें जयपुर, अलवर, धोलपुर, बारां व कोटा में कटौती होगी. इसके पहले कोटा में इसके दाम 93.9 रुपए प्रति किलो थे, कटौती के बाद यह दाम 90.21 रुपए प्रति किलो हो जाएंगे.