बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान के 15वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने बस्ती पहुंचे. इस दौरान सीएम ने संस्था के संस्थापक रिटायर्ड आईएएस व वर्तमान में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ओएन सिंह को बधाई दी. इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री योगी का आईएस अधिकारी पैर छूते नजर आए.
कभी अवध प्रांत का हिस्सा था बस्तीः सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बस्ती कभी अवध प्रांत का हिस्सा हुआ करता था और राजा दशरथ ने भी पुत्रेष्ठ यज्ञ बस्ती की धरती पर किया था. जिसके बाद भगवान राम का जन्म हुआ. महर्षि वशिष्ठ ने भी अपना आश्रम बस्ती की धरती पर बनाया. भगवान राम ने हमें प्रेरणा दी कि व्यक्ति कितना भी धन प्राप्त कर ले लेकिन तब तक वह अधूरा है. जब तक वह अपनी मां और मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित न करे. मैं धन्यवाद देता हूं ओम नारायण सिंह को जिन्होंने मां की स्मृतियों को इस समूह के रूप में स्थापित किया और आज बड़ी संख्या में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है.
जनपद बस्ती में कर्मा देवी समूह के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/npUKhNVKoI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 11, 2024
बस्ती अब नगर बन चुका हैः सीएम योगी ने कहा कि एक व्यक्ति का स्वावलंबन इस समाज का स्वावलंबन होता है. अंतत: राष्ट्र का स्वावलंबन होता है. राष्ट्र आत्मनिर्भर यहीं से बनता है. दुनिया के अंदर जितने भी देश विकसित हैं, उन्होंने व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाया है, योग्यता को महत्व दिया है, टेक्नोलॉजी को अपनाया है, परिश्रम की पराकाष्ठा को महत्व दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बस्ती’, बस्ती नहीं, अब नगर बन चुका है. भव्यता के साथ अपनी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने वाला नगर बन गया है.
कर्मा देवी समूह के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज जनपद बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 11, 2024
इस अवसर पर शिक्षा, सेवा एवं संस्कृति के क्षेत्र में योगदान देने वाले महानुभावों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
कर्मा देवी समूह एवं सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के… pic.twitter.com/Ns3PIs3Aeh
इसे भी पढ़ें- CM योगी का सख्त निर्देश; दबंगों को सबक सिखाएं, गरीबों की जमीन कब्जा मुक्त कराएं