गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के एक कार्यक्रम में होलिका दहन का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अत्याचारी और अन्यायी व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसका एक दिन अंत सुनिश्चित है. कुछ ऐसा ही संदेश होलिका दहन के दिन देश और समाज के बीच में, हिरण्यकश्यप के अत्याचारी प्रवृत्ति के नाश से जाता है.
सीएम योगी पिछले 97 वर्षों से गोरखपुर के पांडेयहाता बाजार से निकलने वाली भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा को, रविवार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भक्त प्रहलाद की आरती उतारी. लोगों के बीच में फूलों की वर्षा करके होली का माहौल बनाया और लोगों को संबोधित किया.
कहा कि जहां भक्ति है वहां स्वयं शक्ति होती है. यह संदेश हमें होलिका दहन से जुड़े भक्त प्रहलाद की भक्ति से मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच में यहां पर उपस्थित हुआ और हम सब यह जानते हैं कि पिछले 97 वर्षों से यह शोभायात्रा पांडेय हाता से, नगर के विभिन्न भागों को होते हुए फिर इसी स्थान पर समाप्त होती है, जहां होलिका दहन होगा.
यह कार्यक्रम सत्य, न्याय और धर्म की विजय के उपलक्ष्य में उत्साह के साथ मनाते हुए आगे बढ़ता है. इसी संकल्प के साथ भक्त प्रहलाद ईश्वर की भक्ति के साथ सन्मार्ग पर चलते हैं. लोक कल्याण का मार्गदर्शन करते हैं, जिसका परिणाम है स्वयं ईश्वर भगवान विष्णु नरसिंह अवतार में इस धरा धाम पर अवतरित होते हैं और अत्याचारी का अंत करते हैं.
योगी ने कहा कि आज के अवसर पर मैं आप सबको आह्वान करता हूं कि हमारे पर्व और त्योहार शांति और सद्भाव के प्रतीक हैं. उसे हमें कायम रखना चाहिए. भेदभाव से मुक्त होकर हम लोग उत्साह और उमंग के साथ एक दूसरे से दूरियों को समाप्त करते हुए इस पर्व को मनाएं.
हम सबको एक शक्तिशाली समाज के लिए, एक समर्थ राष्ट्र के लिए, अपने मतभेदों को समाप्त करना होगा. देश के बारे में सोचना होगा. देश और धर्म का मार्गदर्शन करते हुए हमारे त्योहार उसका संरक्षण करते हैं. अनंत काल तक इस प्रकार के पर्व और त्योहारों के महत्व बने रहेंगे.
उसका लाभ हम सबको प्राप्त होता रहेगा और जहां भी पक्षपात होगा, अन्याय, अत्याचार होता है. ऐसे ही लोग उसे मिलकर नष्ट करते हैं. सनातन धर्मावलंबी होली के पर्व को रंग भरे उत्सव के रूप में, उत्साह और उमंग के साथ मनाता है.
हजारों वर्षों की विरासत को आज आप इतनी भव्यता के साथ, बिना किसी शासन- प्रशासन के सहयोग के, 97 वर्षों से होलिका दहन उत्सव को हम मनाते आ रहे हैं. मैं होलिका दहन समिति के सभी पदाधिकारी को हृदय से इसके लिए धन्यवाद देता हूं. उन्हें आयोजन के लिए बधाई भी देता हूं.
इस अवसर पर लंबे समय तक होलिका दहन समिति का नेतृत्व करने वाले से ओमप्रकाश पटवा आज जो हमारे बीच में नहीं है, मैं उनको अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि इस परंपरा में जो शोभायात्रा यहां से निकलेगी, क्षेत्र में लोग परंपरागत रूप से उसका पालन करते हुए, इस यात्रा के सहभागी बनेंगे। कहीं भी कोई ऐसा कृत्य न हो जो मन को बाधित करता हो, अनावश्यक रूप से टकराहट पैदा करता हो.