ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, रविवार को करेंगे करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास - रामलला प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratistha) के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी (CM Yogi Gorakhpur Visit) का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. रविवार को सीएम विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 8:31 PM IST

सीएम योगी का गोरखपुर में स्वागत

गोरखपुर: अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद शनिवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया. उनके पहुंचने की सूचना संगठन को मिली तो जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारी में कार्यकर्ता और पदाधिकारी की तैनाती की गई. एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर नंदा नगर चौक, कूड़ाघाट तिराहा, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौक और धर्मशाला होते हुए योगी आदित्यनाथ का काफिला गोरखनाथ मंदिर पहुंचा. यहां वे शनिवार रात विश्राम करेंगे.

अपने दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वह सफाई मित्रों का सम्मान और अध्ययनरत युवाओं में स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण करेंगे. दोनों कार्यक्रमों में संबोधन के जरिए मुख्यमंत्री योगी का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त होगा. सफाई मित्रों के सम्मान समारोह के मंच से सीएम नगर निगम की 116.08 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे. सफाई मित्रों का सम्मान समारोह अभयनंदन इंटर कॉलेज में होगा. नगर निगम की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में सफाई मित्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों यूनिफॉर्म, लंच बॉक्स और विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराया जाएगा.

सीएम योगी 110 निर्माण कार्यों का शिलान्यास और 66 विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. सभी परियोजनाओं की लागत 116.08 करोड़ रुपये है. इसके अलावा मुख्यमंत्री डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों और जेसीबी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दोपहर बाद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करेंगे.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- एथनॉल और बायोगैस प्लांट से बढ़ेगी किसानों की आय और युवाओं को मिलेगा रोजगार, यही है राम राज्य

सीएम योगी का गोरखपुर में स्वागत

गोरखपुर: अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद शनिवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया. उनके पहुंचने की सूचना संगठन को मिली तो जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारी में कार्यकर्ता और पदाधिकारी की तैनाती की गई. एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर नंदा नगर चौक, कूड़ाघाट तिराहा, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौक और धर्मशाला होते हुए योगी आदित्यनाथ का काफिला गोरखनाथ मंदिर पहुंचा. यहां वे शनिवार रात विश्राम करेंगे.

अपने दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वह सफाई मित्रों का सम्मान और अध्ययनरत युवाओं में स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण करेंगे. दोनों कार्यक्रमों में संबोधन के जरिए मुख्यमंत्री योगी का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त होगा. सफाई मित्रों के सम्मान समारोह के मंच से सीएम नगर निगम की 116.08 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे. सफाई मित्रों का सम्मान समारोह अभयनंदन इंटर कॉलेज में होगा. नगर निगम की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में सफाई मित्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों यूनिफॉर्म, लंच बॉक्स और विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराया जाएगा.

सीएम योगी 110 निर्माण कार्यों का शिलान्यास और 66 विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. सभी परियोजनाओं की लागत 116.08 करोड़ रुपये है. इसके अलावा मुख्यमंत्री डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों और जेसीबी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दोपहर बाद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करेंगे.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- एथनॉल और बायोगैस प्लांट से बढ़ेगी किसानों की आय और युवाओं को मिलेगा रोजगार, यही है राम राज्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.