ETV Bharat / state

CM योगी ने गन्ना मूल्य और भुगतान को लेकर कही बड़ी बात, बागपत में अजित सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण - AJIT SINGH STATUE IN BAGHPAT

छपरोली के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्थापित की गई है मूर्ति, सीएम ने 351 करोड़ की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

जयंती पर चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण.
जयंती पर चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण. (Photo Credit; UP Government)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 6:11 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 6:28 PM IST

बागपतः छपरोली के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्थापित पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता रहे चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को किया. इस दौरान अजीत चौधरी के बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी शामिल रहे. साढ़े आठ फीट ऊंची और 12 कुंतल की चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा अनावरण के बाद सीएम योगी ने जिले के लिए 351 करोड़ की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. सीएम ने कहा कि जितना विपक्ष ने 1995 से 2017 तक गन्ना मूल्य भुगतान किया, उससे ज्यादा बीजेपी सरकार ने केवल 8 वर्षों में किया है. 2017 से अब तक दो लाख 72 हजार 600 करोड़ रुपये अन्नदाता के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. सीएम ने कहा कि बागपत के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. पश्चिमी यूपी के किसानों ने आधुनिकीकरण अपनाकर नई बुलंदी छुई है. चौधरी चरण सिंह की बातों को ध्यान में खकर हम लोगों ने यहां पर कार्य प्रारंभ किए हैं.

सीएम योगी ने कहा कि गन्ना किसानों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. अन्नदाता किसान के खातों में पाई-पाई जाएगी, नहीं तो चीनी मिलों का सरकार अधिग्रहण कर लेगी. हर चीनी मिल को अच्छे ढंग से चलाएंगे. जो चीनी मिल लेट गन्ना भुगतान कर रही हैं, उनको समयबद्ध भुगतान के लिए सख्ती की जा रही है. इसके साथ ही योगी ने माघी पूर्णिमा और संत रविदास की बधाई दी.

सीएम योगी ने कहा कि किसान नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का पूरा जीवन अन्नदाता किसानों और देश के विकास के लिए समर्पित रहा. आज उनकी जयंती पर जनपद बागपत में उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. जनपद के विकास को तीव्र गति देने हेतु 350 करोड़ से अधिक की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चेक भी वितरित किया. चौधरी अजित सिंह जी की पावन स्मृतियों को नमन.


इसे भी पढ़ें- चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे CM योगी, बागपत में पहली बार जयंत चौधरी साझा करेंगे मंच

सीएम योगी ने कहा कि 25 कर करोड़ प्रदेश की आबादी और 50 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ पर उंगली उठाने वाले चुपके से संगम में स्नान करके आते हैं. सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि कोरोना काल में कह रहे थे वैक्सीन मत लगाओ और खुद लगवा कर बैठ गए थे.

बागपतः छपरोली के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्थापित पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता रहे चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को किया. इस दौरान अजीत चौधरी के बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी शामिल रहे. साढ़े आठ फीट ऊंची और 12 कुंतल की चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा अनावरण के बाद सीएम योगी ने जिले के लिए 351 करोड़ की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. सीएम ने कहा कि जितना विपक्ष ने 1995 से 2017 तक गन्ना मूल्य भुगतान किया, उससे ज्यादा बीजेपी सरकार ने केवल 8 वर्षों में किया है. 2017 से अब तक दो लाख 72 हजार 600 करोड़ रुपये अन्नदाता के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. सीएम ने कहा कि बागपत के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. पश्चिमी यूपी के किसानों ने आधुनिकीकरण अपनाकर नई बुलंदी छुई है. चौधरी चरण सिंह की बातों को ध्यान में खकर हम लोगों ने यहां पर कार्य प्रारंभ किए हैं.

सीएम योगी ने कहा कि गन्ना किसानों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. अन्नदाता किसान के खातों में पाई-पाई जाएगी, नहीं तो चीनी मिलों का सरकार अधिग्रहण कर लेगी. हर चीनी मिल को अच्छे ढंग से चलाएंगे. जो चीनी मिल लेट गन्ना भुगतान कर रही हैं, उनको समयबद्ध भुगतान के लिए सख्ती की जा रही है. इसके साथ ही योगी ने माघी पूर्णिमा और संत रविदास की बधाई दी.

सीएम योगी ने कहा कि किसान नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का पूरा जीवन अन्नदाता किसानों और देश के विकास के लिए समर्पित रहा. आज उनकी जयंती पर जनपद बागपत में उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. जनपद के विकास को तीव्र गति देने हेतु 350 करोड़ से अधिक की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चेक भी वितरित किया. चौधरी अजित सिंह जी की पावन स्मृतियों को नमन.


इसे भी पढ़ें- चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे CM योगी, बागपत में पहली बार जयंत चौधरी साझा करेंगे मंच

सीएम योगी ने कहा कि 25 कर करोड़ प्रदेश की आबादी और 50 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ पर उंगली उठाने वाले चुपके से संगम में स्नान करके आते हैं. सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि कोरोना काल में कह रहे थे वैक्सीन मत लगाओ और खुद लगवा कर बैठ गए थे.

Last Updated : Feb 12, 2025, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.