कानपुर: भले ही पिछले दो जिलों के दौरों पर गए सीएम योगी के संबोधन में हिंदुत्व पर फोकस रहा हो, मगर कानपुर में गुरुवार को जब सीएम योगी चुन्नीगंज स्थित जीआईसी इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे तो यहां उनके जोरदार भाषण में केवल सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का जिक्र रहा.
कानपुर नगर में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 1,000+ युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं लाभार्थियों को ₹191 करोड़+ का ऋण वितरण तथा 8,087 युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित करते #UPCM @myogiadityanath #YogiCreatesRecordJobs https://t.co/wAgby2C89h
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 29, 2024
सीएम ने सबसे पहले कांग्रेस पर तंज कसते हुए लाल इमली का जिक्र किया. साथ ही बड़ी घोषणा कर दी कि भले कांग्रेसियों के भ्रष्टाचार के चलते यह मिल बंदी की कगार पर आ गई हो लेकिन, अब भाजपा सरकार में बड़े पैकेज के साथ लाल इमली का पुनरोद्धार किया जाएगा.
सीएम यहीं नहीं रुके और कांग्रेस के बाद सपा पर जुबानी कटाक्ष करते हुए कहा कि सीसामऊ सीट से एक सपा विधायक ने कानपुर में उस दिन दंगा कराया था, जब राष्ट्रपति (अब पूर्व राष्ट्रपति) रामनाथ कोविंद शहर में थे. अब वह नेता विधायक नहीं रहा और इस सरकार में अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है.
सीएम ने इसी तरह सपाइयों के कारनामों का जिक्र किया और अयोध्या व कन्नौज में हुईं घटनाओं को भी गिनाया. सीएम योगी ने तंज कसा कि इनका तो नवाब ब्रांड बन चुका है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा, कि उनका तो काम ही अपराधियों को शरण देना है. वो भी जान लें कि सपा की टोपी का रंग जरूर लाल है, मगर सपाइयों के कारनामे काले हैं.
सीएम के कुल 20 मिनट के संबोधन में युवाओं को रोजगार, सीसामऊ नाला व गंगा सफाई, एक्सप्रेस वे, कानपुर का जाम समेत कई मुद्दे छाए रहे. अंतत: सीएम ने कहा, कि आप सबसे यह कहने आया हूं कि सीसामऊ को सीसामऊ बना रहने दीजिए. यहां उपचुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि यहां की सत्ता जिनके हाथों में थी उनसे जनता त्रस्त हो चुकी थी.
अब उत्तर प्रदेश तय करता है विकास, सुशासन, कानून व्यवस्था का मॉडल: सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार सुरक्षा, सुशासन व विकास का मॉडल दिया है. आपका वर्तमान उज्ज्वल और भविष्य की नई आकांक्षा के साथ आगे बढ़े, इस विश्वास के साथ डबल इंजन सरकार प्रदेश में कार्य कर रही है. 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश पहचान के लिए मोहताज था.
#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद कानपुर नगर में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला में 1,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र एवं स्वरोजगार के लिए 5,027 लाभार्थियों को बैंकों द्वारा ₹191 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया। साथ ही, 8,087 युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन भी वितरित किए।… pic.twitter.com/L34GaiPhhZ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 29, 2024
अराजकता-गुंडागर्दी यूपी की पहचान बन चुकी थी. त्योहारों के पहले दंगे होते थे. बेटी-व्यापारी सुरक्षित नहीं थे. प्रदेश में कोई आना नहीं चाहता था. नौजवान यूपी के बाहर जाता था, उसके सामने पहचान का संकट था. पीएम मोदी के आह्वान पर जनता ने 2017 में प्रदेश में भाजपा को जनादेश दिया. साढ़े सात वर्ष में प्रदेश ने लंबी दूरी तय की है. विकास, सुशासन, कानून व्यवस्था का मॉडल अब उत्तर प्रदेश तय करता है.
बिना घूस दिए साढ़े छह लाख नौजवानों ने पाई सरकारी नौकरी: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना सिफारिश और घूस दिए साढे़ सात वर्ष में साढ़े छह लाख नौजवानों ने सरकारी नौकरी प्राप्त की. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को सरकार सीधे जेल में डालती है. उनके बाप-दादा, पुरखों की जमीन जब्त करके गरीबों में बंटवा रहे हैं.
युवाओं के नौजवानों के हाथ को काम चाहिए. सीएम ने कहा, हम आगामी दो सालों के अंदर दो लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. इनमें से 20 प्रतिशत नौकरियां यूपी की उन बेटियों के लिए होंगी, जो पुलिस भर्ती में शामिल होकर सपा के गुंडों को सड़क पर धूल चटा देंगी.
सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष के कार्यों की तारीफ की: सीएम योगी ने कहा कि कानपुर की माटी के लाल सतीश महाना उप्र विधानसभा के अध्यक्ष हैं. 2017 से 2022 तक औद्योगिक विकास मंत्री के रूप में उन्होंने शानदार कार्य किया. पीएम मोदी के विजन के अनुसार उन्होंने कानपुर को डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग के नोड के रूप में विकसित करने के कार्यक्रम को बढ़ाने में योगदान दिया. नवंबर 2017 में मैंने कहा कि औद्योगिक निवेश होना चाहिए. उस समय 20 हजार करोड़ का लक्ष्य था, लेकिन कानून व्यवस्था की सुदृढ़ स्थिति की बदौलत इस बार यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए.
निवेश के प्रस्तावों से एक करोड़ से अधिक नौजवानों को नौकरी: सीएम योगी ने कहा कि निवेश के प्रस्तावों से एक करोड़ से अधिक नौजवानों को नौकरी देने जा रहे हैं. 50 लाख नौजवानों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से स्वतः रोजगार की योजना से जोड़ रहे हैं.
ये रहे मौजूद: कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान, नितिन अग्रवाल, अजीत सिंह पाल, प्रतिभा शुक्ला, सांसद रमेश अवस्थी, देवेंद्र सिंह 'भोले', महापौर प्रमिला पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सरोज कुरील, महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, अभिजीत सिंह सांगा, राहुल बच्चा सोनकर, विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, मानवेंद्र सिंह चौहान, अविनाश सिंह चौहान, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय आदि मौजूद रहे.
सीएम के कानपुर दौरे की मुख्य बातें
- समाजवादी पार्टी की टोपी लाल, कारनामे काले.
- सीएम ने कानपुर के विकास को दी गति, लगभग साढ़े सात सौ करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास.
- मुख्यमंत्री ने एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया.
- 5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण और 8087 युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया गया.
- अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटनाओं में सपा के नेता शामिल, यहीं इनका 'नवाब ब्रांड' है.
- कानपुर के लाल राष्ट्रपति जब यहां आए थे तो सीसामऊ का तत्कालीन सपा विधायक शहर को दंगों की आग में झोंकने की साजिश कर रहा था.
- हमलावर रहे योगी, बोले-बेशर्मी से बेशर्म का समर्थन कर रहे थे सपा मुखिया.
- माफिया, गुंडों के लिए हमारी सरकार में चलेगी बुलेट ट्रेन.
- अब उत्तर प्रदेश तय करता है विकास, सुशासन, कानून व्यवस्था का मॉडल.
- बोले-हमारी सरकार लाल इमली के पुनरोद्धार के बड़े पैकेज के साथ बढ़ने जा रही है.
दो सालों में देंगे दो लाख नौकरी : उन्होंने कहा कि जो युवाओं के साथ खिलवाड़ करेगा, उनकी जमीनें जब्त करने का काम योगी सरकार कर रहीं है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कि तारीफों के पुल बांधे. साथ ही घोषणा की कि आगामी दो सालों में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी सरकार देगी. 60 हजार से ज्यादा पुलिस भर्तियां होंगी. उन्होंने कहा कि सूबे के अंदर जो निवेश प्रस्ताव आए हैं उनमें प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. सरकार सभी योजनाओं में युवाओं को नौकरी देगी. कानपुर में जाम की समस्या खत्म हुई. मेट्रो की सुविधा कानपुर क़ो मिली है. सीएम ने कहा कि सीसामऊ नाला सही हो गया. गंगा साफ हो गईं हैं.
725 करोड़ के विकास कार्यों को दिखाई हरी झंडी : कानपुर में सीएम योगी 725 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाई, इन विकास कार्यों के लिए 332 विकास परियोजनाओं को शामिल किया गया है. वहीं सीएम योगी के आने से पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समेत कई अन्य सपाइयों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कमेंट किया था. बताया था कि सीसामऊ में 9 नहीं 15 वार्ड हैं. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई शहर की आर्य नगर सीट से सपा विधायक हैं. आर्य नगर का काफी क्षेत्र कुछ समय पहले सीसामऊ विधानसभा में हीं आता था. अमिताभ शहर के काकादेव थाना क्षेत्र में रहते हैं.
युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दिया : सीएम योगी ने 5000 से अधिक लाभार्थियों को 191 करोड़ रुपए का ऋण भी वितरित किया. 8087 युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन भी दिया. जबकि 1000 से अधिक युवाओं को रोजगार मेला के दौरान नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. सीएम के कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, समेत आसपास के सभी सांसद, विधायक व जन प्रतिनिधियों भी शामिल हुए.
जब सीएम की डिप्टी सीएम नहीं सुनते तो लाल इमली के पुनरोद्धार का एलान मात्र चुनावी घोषणा: एक ओर जहां सीएम योगी ने मंच से एलान किया कि योगी सरकार जल्द ही कानपुर की लाल इमली मिल को एक बड़े पैकेज के साथ पुनरोद्धार कराएगी. वहीं, दूसरी ओर सीएम की इस घोषणा को लेकर कानपुर की आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सीएम योगी पर तंज कसा. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जब सीएम की बात उनके डिप्टी सीएम और विधायक नहीं सुनते, तो भाषण में लाल इमली को दोबारा चालू कराना चुनावी माहौल के बीच झुनझुना पकड़ाने जैसा है.
वह सीएम से इस बात की मांग करते हैं कि भले ही लाल इमली मिल चालू न हो सके, मगर वहां के कर्मियों का जो बकाया वेतन है वह ही सरकार उन्हें दे दे, तब वह मान लेंगे, कि सीएम के भाषण में दम था. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा, कि एक दौर था जब देश के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई शहर के फूलबाग मैदान में भाषण देते हुए लालइमली के बेहतर संचालन का जिक्र करते थे. लेकिन, अफसोस की बात है कि भाजपा सरकार में लाल इमली के अच्छे दिन नहीं आ सके.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी का कड़ा फरमान; 5 सितंबर से लागू होगी ई-ऑफिस व्यवस्था, नहीं चलेगी कर्मचारियों की मनमानी
यह भी पढ़ें : यूपी की नौकरशाही में बड़ा बदलाव; 31 युवा PCS अफसरों का तबादला, दूरदराज के जिलों में मिली पोस्टिंग