ETV Bharat / state

सीएम साय ने की अमित शाह से मुलाकात, छत्तीसगढ़ के विकास और सुरक्षा पर चर्चा - CM VISHNUDEO SAI

सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की है. इस दौरान नक्सलवाद के मोर्चे पर चर्चा हुई है.

STRATEGY MADE AGAINST MAOISTS
नक्सल प्रभावित क्षेत्र (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2024, 5:50 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बैठक में राज्य के विकास, सुरक्षा एवं अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियानों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की प्रगति की जानकारी दी.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर हुई चर्चा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार कई अहम कदम उठा रही है. सरकार की नीति से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना की और केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (ETV BHARAT)

नक्सल रणनीति पर हुआ मंथन: अमित शाह के साथ बैठक में नक्सल उन्मूलन की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है. सुरक्षा के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है.मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सली मारे गए हैं. रायपुर में पड़े ईडी के छापे पर सीएम साय ने कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. कांग्रेस की बीते सरकार में भारी करप्शन हुआ.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से अभी मुलाकात हुई है. छत्तीसगढ़ में जो नक्सल गतिविधि चल रही है उससे उनको अवगत कराया. हम छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार में नक्सलवाद से मजबूती से लड़ रहे हैं. पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सलियों का खात्मा हुआ है. पीएम मोदी जी और अमित शाह का को संकल्प है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करना है उस दिशा में काम हो रहा है. कांग्रेस सरकार में कई तरह के स्कैम हुए. उन पर कार्रवाई हो रही है. अभी सीजीपीएससी स्कैम में कार्रवाई हुई है: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

बस्तर में 700 से ज्यादा नक्सलियों का सरेंडर: सीएम साय ने मुलाकात में बताया कि 700 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार कदम बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री ने बताया, केंद्र सरकार राज्य में सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सलवाद के खिलाफ हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

छत्तीसगढ़ में शीतलहर की दस्तक, सरगुजा में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जल्द, इन राज्यों से बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी

हार्दिक पांड्या ने नंबर 1 पर जमाई बादशाहत, तिलक वर्मा ने तबाही मचाते हुए नंबर 3 पर किया कब्जा

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बैठक में राज्य के विकास, सुरक्षा एवं अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियानों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की प्रगति की जानकारी दी.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर हुई चर्चा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार कई अहम कदम उठा रही है. सरकार की नीति से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना की और केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (ETV BHARAT)

नक्सल रणनीति पर हुआ मंथन: अमित शाह के साथ बैठक में नक्सल उन्मूलन की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है. सुरक्षा के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है.मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सली मारे गए हैं. रायपुर में पड़े ईडी के छापे पर सीएम साय ने कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. कांग्रेस की बीते सरकार में भारी करप्शन हुआ.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से अभी मुलाकात हुई है. छत्तीसगढ़ में जो नक्सल गतिविधि चल रही है उससे उनको अवगत कराया. हम छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार में नक्सलवाद से मजबूती से लड़ रहे हैं. पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सलियों का खात्मा हुआ है. पीएम मोदी जी और अमित शाह का को संकल्प है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करना है उस दिशा में काम हो रहा है. कांग्रेस सरकार में कई तरह के स्कैम हुए. उन पर कार्रवाई हो रही है. अभी सीजीपीएससी स्कैम में कार्रवाई हुई है: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

बस्तर में 700 से ज्यादा नक्सलियों का सरेंडर: सीएम साय ने मुलाकात में बताया कि 700 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार कदम बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री ने बताया, केंद्र सरकार राज्य में सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सलवाद के खिलाफ हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

छत्तीसगढ़ में शीतलहर की दस्तक, सरगुजा में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जल्द, इन राज्यों से बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी

हार्दिक पांड्या ने नंबर 1 पर जमाई बादशाहत, तिलक वर्मा ने तबाही मचाते हुए नंबर 3 पर किया कब्जा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.