हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावों को लेकर फीडबैक भी ली. वहीं, इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, कंगना रनौत सहित भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर को 5 साल तक पूर्व सीएम धूमल जी की याद नहीं आई और अब अपने मतलब के लिए समीरपुर के चक्कर लगा रहे हैं.
सीएम सुक्खू ने कहा जयराम ठाकुर हमीरपुर कब आते थे, जब वह मुख्यमंत्री थे. लेकिन आजकल समीरपुर की तरफ काफी दौरे लग रहे हैं. जयराम ठाकुर को पांच साल तक दो बार सीएम देने वाले प्रेम कुमार धूमल की याद कभी नहीं आई और अब अपने मतलब के लिए पूर्व सीएम धूमल के चक्कर काट रहे हैं. पहली बार हमीरपुर जिला से पूरी ताकत के साथ धूमल सीएम बने थे. लेकिन पांच साल में न तो जयराम ठाकुर और न भाजपा विधायकों को उनसे मिलने का वक्त तक नहीं था मिली. सुक्खू ने कहा जयराम ठाकुर ने छह विधायकों का भविष्य अंधेरे में डाल दिया है. सुजानपुर से राजेन्द्र राणा का भविष्य खराब किया है तो कई नई दुल्हन बन कर आ रही है और नौटकियां की जा रही है. ताकि जयराम ठाकुर अपनी नाक बचा सके. कांग्रेस के बिके हुए विधायक भी जयराम ठाकुर के चरण छू रहे है.
वहीं, कंगना बीफ विवाद मामले में कांग्रेस के बयानों के खिलाफ चुनाव आयोग को दी गई शिकायत पर सीएम सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम सुक्खू ने कहा बीफ मामले में किसी ने कहा है कि गाय का मांस खाया है और उसकी कोई वीडियो है तो, वह किसी ने क्यों खाया होगा? उन्होंने कहा हिन्दू धर्म की संस्कृति में ऐसा नहीं करते हैं. इसका जवाब अब भाजपा को देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: मंडी से विक्रमादित्य सिंह और शिमला से विनोद सुल्तानपुरी का टिकट फाइनल!, डिप्टी सीएम ने दिए साफ संकेत