ETV Bharat / state

मैं मुर्गा खाने नहीं लोगों की समस्याएं सुनने गया था, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं: सीएम सुक्खू - CM SUKHU INDORA VISIT

आज सीएम सुक्खू इंदौरा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने करोड़ों की योजनाओं की सौगात इंदौरा की दी है.

इंदौरा दौरे पर पहुंचे सीएम सुक्खू
इंदौरा दौरे पर पहुंचे सीएम सुक्खू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 7:21 PM IST

कांगड़ा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा के इंदौरा में 'नशा मुक्त इंदौरा' जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ लड़ाई में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया है. बीते दो महीनों में नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया. उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में शिक्षित करने की अपील की है.'

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'यदि प्रत्येक व्यक्ति नशे की बुराई के खिलाफ मजबूती से खड़ा हो जाए तो इस खतरे को खत्म किया जा सकता है. प्रदेश सरकार नशा मुक्ति और पुनर्वास के लिए राज्य स्तरीय सलाहकार बोर्ड का गठन कर रही है. इस बोर्ड का उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग से संबंधित विभिन्न विभागों की गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना है, ताकि इस बुराई से निपटने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण सुनिश्चित किया जा सके. बोर्ड विभिन्न विभागों की गतिविधियों के बीच समन्वय को बढ़ावा देगा जिसके सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है.

मुर्गा विवाद पर दी सफाई

वहीं, जंगली मुर्गे पर हो रहे विवाद को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'मैं वहां मुर्गा खाने नहीं लोगों की समस्या सुनने गया था. जो चीज हुई ही नहीं उसके बारे में क्या कहें. जंगली का मतलब गांव का देसी मुर्गा था. बीजेपी पांच गुटों में बंटी है. इनके आरोपों का जवाब देने की जरूरत नहीं है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. कभी ये समोसा, कभी टॉयलेट टैक्स और अब मुर्गे का मुद्दा पता नहीं कहां से ले आए. बीजेपी अगर मुद्दों पर बात करना चाहती है तो उठाए, लेकिन शीतकालीन सत्र में वॉकआउट न करे.'

करोड़ों की योजनाओं का किया उद्घाटन

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने इंदौरा में 4.32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय भवन और ठाकुरद्वारा पराल-भोगरवान सड़क पर 7.72 करोड़ रुपये की लागत से ख्वाजी खड्ड पर निर्मित पुल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही अग्निशमन चौकी इंदौरा का लोकार्पण और अग्निशामक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उन्होंने इंदौरा में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित मण्डल कार्यालय भवन की आधारशिला रखी, जिसका निर्माण कार्य एक वर्ष में पूर्ण होगा.इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल (डा.) धनीराम शांडिल, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, विधायक मलेंद्र राजन मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के डिनर में जंगली मुर्गा, मचा सियासी बवाल, बीजेपी बोली माफी मांगों, सीएम ने कहा- बदनाम करने की साजिश

कांगड़ा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा के इंदौरा में 'नशा मुक्त इंदौरा' जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ लड़ाई में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया है. बीते दो महीनों में नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया. उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में शिक्षित करने की अपील की है.'

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'यदि प्रत्येक व्यक्ति नशे की बुराई के खिलाफ मजबूती से खड़ा हो जाए तो इस खतरे को खत्म किया जा सकता है. प्रदेश सरकार नशा मुक्ति और पुनर्वास के लिए राज्य स्तरीय सलाहकार बोर्ड का गठन कर रही है. इस बोर्ड का उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग से संबंधित विभिन्न विभागों की गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना है, ताकि इस बुराई से निपटने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण सुनिश्चित किया जा सके. बोर्ड विभिन्न विभागों की गतिविधियों के बीच समन्वय को बढ़ावा देगा जिसके सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है.

मुर्गा विवाद पर दी सफाई

वहीं, जंगली मुर्गे पर हो रहे विवाद को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'मैं वहां मुर्गा खाने नहीं लोगों की समस्या सुनने गया था. जो चीज हुई ही नहीं उसके बारे में क्या कहें. जंगली का मतलब गांव का देसी मुर्गा था. बीजेपी पांच गुटों में बंटी है. इनके आरोपों का जवाब देने की जरूरत नहीं है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. कभी ये समोसा, कभी टॉयलेट टैक्स और अब मुर्गे का मुद्दा पता नहीं कहां से ले आए. बीजेपी अगर मुद्दों पर बात करना चाहती है तो उठाए, लेकिन शीतकालीन सत्र में वॉकआउट न करे.'

करोड़ों की योजनाओं का किया उद्घाटन

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने इंदौरा में 4.32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय भवन और ठाकुरद्वारा पराल-भोगरवान सड़क पर 7.72 करोड़ रुपये की लागत से ख्वाजी खड्ड पर निर्मित पुल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही अग्निशमन चौकी इंदौरा का लोकार्पण और अग्निशामक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उन्होंने इंदौरा में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित मण्डल कार्यालय भवन की आधारशिला रखी, जिसका निर्माण कार्य एक वर्ष में पूर्ण होगा.इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल (डा.) धनीराम शांडिल, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, विधायक मलेंद्र राजन मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के डिनर में जंगली मुर्गा, मचा सियासी बवाल, बीजेपी बोली माफी मांगों, सीएम ने कहा- बदनाम करने की साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.