ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने उठाया स्टार प्रचारक का जिम्मा, प्रदेशभर में कर रहे धुंआधार सभाएं, निशाने पर बागी - CM Sukhu Election Campaign - CM SUKHU ELECTION CAMPAIGN

Himachal Pradesh Elections: चुनावी बेला में कांग्रेस के लिए इस समय सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ही तारणहार नजर आ रहे हैं. देश भर में लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा उपचुनाव के ऐलान के बाद से ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्टार प्रचारक का जिम्मा अपने कंधों पर उठा रखा है. वे प्रदेश भर में धुंआधार जनसभाएं कर रहे हैं और भाजपा और बागियों पर जमकरव निशाना साध रहे हैं.

Himachal Pradesh Elections
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश (Social Media X)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 9:21 AM IST

शिमला: हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा की छह सीटों पर मतदान के अब 12 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में मतदान की तारीख नजदीक आने से प्रदेश भर में अब चुनाव प्रचार और जोर पकड़ने वाला है. नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर भी साफ हो गई है. इस तरह से चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दल जीत के लिए चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं. वहीं, निर्दलीय विधायक भी चुनाव जीतने के लिए पसीना बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. ऐसे में अब चुनाव प्रचार दिलचस्प मोड़ में आने वाला है.

खासकर कांग्रेस के लिए इस समय सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ही तारणहार नजर आ रहे हैं. देश भर में लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा उपचुनाव के ऐलान के बाद से ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्टार प्रचारक का जिम्मा अपने कंधों पर उठा रखा है. वे प्रदेश भर में धुंआधार जनसभाएं कर रहे हैं. अब तक वे कई जनसभाएं कर मतदाताओं की नब्ज को टटोल चुके हैं. हिमाचल में आखिरी चरण में होने जा रहे मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में सीएम सुक्खू का चुनाव प्रचार अभियान और जोर पकड़ने वाला है और निशाने में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे 6 बागी रहेंगे.

बागियों की अब खैर नहीं

हिमाचल में अब तक हुई जनसभाओं में सीएम सुक्खू के निशाने पर सबसे अधिक बागी ही रहे. प्रदेश में नामांकन प्रकिया के दौरान सीएम ने सभी प्रत्याशियों के साथ खड़े नजर आए. इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए रखी गई चुनावी जनसभाओं में बागियों पर तीखे हमले किए. लोगों को बताया गया कि किस तरह से बागियों ने भाजपा के प्रलोभन राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर पार्टी की पीठ छुरा घोंपा है. शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में चौड़ा मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा ने सीएम सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव से एक दिन पूर्व से लेकर क्रॉस वोटिंग के बाद घंटे सियासी घटनाक्रम का लोगों के सामने सिलसिले बार जिक्र किया. उन्होंने ये भी कहा था कि बागियों के खिलाफ जांच चल रही है और आने वाले समय में पार्टी से बगावत करने के पीछे रहे कारणों की सच्चाई जनता के सामने लाई जाएगी.

चुनाव प्रचार में सुक्खू की डिमांड

चुनावी जनसभाओं में सीएम सुक्खू अपने आक्रमक अंदाज से विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं. वहीं सीएम चुनावी सभाओं के माध्यम से अपने सरकार की 15 महीने में की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने में भी सफल रहे हैं. सीएम सुक्खू मंच पर से अपने तीखे प्रहारों से भाजपा और बागियों में जमकर हमला बोलकर सबक सिखाने की बात कर रहे हैं, वहीं विनम्रता के साथ सरकार की उपलब्धियों का गुणगान कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की भी अपील कर रहे हैं. सुक्खू का ये अंदाज चुनावी जनसभाओं में लोगों के दिलों पर गहरे तक असर कर रहा हैं. ऐसे में अब चुनाव प्रचार में सीएम सुक्खू की काफी डिमांड है.

ये भी पढ़ें: कंगना ने मैदान में उतरते ही मंडयाली बोली को बनाया था प्रचार का हथियार, अनुराग और आनंद भी लोकल रंग में रंगकर लुभा रहे वोटर्स को

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन प्रत्याशियों के बीच होगी कांटे की टक्कर, राजनीतिक भविष्य तय करेगी जीत और हार

शिमला: हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा की छह सीटों पर मतदान के अब 12 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में मतदान की तारीख नजदीक आने से प्रदेश भर में अब चुनाव प्रचार और जोर पकड़ने वाला है. नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर भी साफ हो गई है. इस तरह से चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दल जीत के लिए चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं. वहीं, निर्दलीय विधायक भी चुनाव जीतने के लिए पसीना बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. ऐसे में अब चुनाव प्रचार दिलचस्प मोड़ में आने वाला है.

खासकर कांग्रेस के लिए इस समय सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ही तारणहार नजर आ रहे हैं. देश भर में लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा उपचुनाव के ऐलान के बाद से ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्टार प्रचारक का जिम्मा अपने कंधों पर उठा रखा है. वे प्रदेश भर में धुंआधार जनसभाएं कर रहे हैं. अब तक वे कई जनसभाएं कर मतदाताओं की नब्ज को टटोल चुके हैं. हिमाचल में आखिरी चरण में होने जा रहे मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में सीएम सुक्खू का चुनाव प्रचार अभियान और जोर पकड़ने वाला है और निशाने में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे 6 बागी रहेंगे.

बागियों की अब खैर नहीं

हिमाचल में अब तक हुई जनसभाओं में सीएम सुक्खू के निशाने पर सबसे अधिक बागी ही रहे. प्रदेश में नामांकन प्रकिया के दौरान सीएम ने सभी प्रत्याशियों के साथ खड़े नजर आए. इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए रखी गई चुनावी जनसभाओं में बागियों पर तीखे हमले किए. लोगों को बताया गया कि किस तरह से बागियों ने भाजपा के प्रलोभन राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर पार्टी की पीठ छुरा घोंपा है. शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में चौड़ा मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा ने सीएम सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव से एक दिन पूर्व से लेकर क्रॉस वोटिंग के बाद घंटे सियासी घटनाक्रम का लोगों के सामने सिलसिले बार जिक्र किया. उन्होंने ये भी कहा था कि बागियों के खिलाफ जांच चल रही है और आने वाले समय में पार्टी से बगावत करने के पीछे रहे कारणों की सच्चाई जनता के सामने लाई जाएगी.

चुनाव प्रचार में सुक्खू की डिमांड

चुनावी जनसभाओं में सीएम सुक्खू अपने आक्रमक अंदाज से विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं. वहीं सीएम चुनावी सभाओं के माध्यम से अपने सरकार की 15 महीने में की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने में भी सफल रहे हैं. सीएम सुक्खू मंच पर से अपने तीखे प्रहारों से भाजपा और बागियों में जमकर हमला बोलकर सबक सिखाने की बात कर रहे हैं, वहीं विनम्रता के साथ सरकार की उपलब्धियों का गुणगान कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की भी अपील कर रहे हैं. सुक्खू का ये अंदाज चुनावी जनसभाओं में लोगों के दिलों पर गहरे तक असर कर रहा हैं. ऐसे में अब चुनाव प्रचार में सीएम सुक्खू की काफी डिमांड है.

ये भी पढ़ें: कंगना ने मैदान में उतरते ही मंडयाली बोली को बनाया था प्रचार का हथियार, अनुराग और आनंद भी लोकल रंग में रंगकर लुभा रहे वोटर्स को

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन प्रत्याशियों के बीच होगी कांटे की टक्कर, राजनीतिक भविष्य तय करेगी जीत और हार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.