हमीरपुर: प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा. इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार 26 जून को अपने गृह जिला हमीरपुर पहुंचेंगे.
सीएम सुक्खू हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. वह यहां पर विभिन्न जनसभाओं में भाग लेंगे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कैबिनेट मंत्री व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने सीएम के हमीरपुर में एक दिवसीय दौरे को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जिले में पांच जनसभाओं में शिरकत करेंगे. यह जनसभाएं पांडवी, अग्घार, ताल, अमनेड और अमरोह में होंगी.
जनसभाओं में मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि लोगों में सीएम की जनसभाओं को लेकर काफी जोश है. लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार वे कांग्रेस सरकार के साथ चलकर मुख्यमंत्री सुक्खू को मजबूत करेंगे.
बता दें कि हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने मंगलवार को दोपहर बाद ताल, बुमाणा, साहनवीं, चौकी और कनकरी में नुक्कड़ सभाओं में शिरकत की. नुक्कड़ सभाओं में पहुंचने पर डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा का लोगों ने स्वागत किया. उन्होंने कहा बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व निर्दलीय विधायक की महत्वाकांक्षाओं को स्थानीय जनता अब भली भांति जान चुकी है. वह अपने जिला के सीएम के खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: "सीएम सुक्खू ने हमीरपुर में की झूठी घोषणाएं, जनता को केवल गुमराह करने का किया काम"