शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने कांगड़ा दौरे के दौरान जिले के पौंग डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाथु की लाड़ी का दौरा कर इन स्थानों पर पर्यटन की अपार संभावनाओं का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने कहा पौंग डैम क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को पर्यटन के एक बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार और बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) मिलकर कार्य करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा पौंग डैम और इसके आसपास के क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने से ना केवल प्रदेश की सुंदरता का प्रचार होगा, बल्कि इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. सीएम ने कहा "हम प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे. हमारा लक्ष्य एक हिमाचल, सर्वश्रेष्ठ हिमाचल का है"
क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास और पर्यटकों की सुविधाओं के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं. इसके तहत नौकायान, वाटर स्पोर्ट्स, और ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की जाएगी. बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों कांगड़ा जिले के दौरे पर हैं.
वहीं, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी पौंग डैम का दौरा किया था जिस पर उन्होंने कहा कि पौंग डैम पर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं जिसे सरकार और बीबीएमबी मिलकर पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिले में 6 लाख लोगों के हार्ट का नहीं कोई रखवाला, मरीज बाहरी राज्यों में भटकने को मजबूर, जानिए क्यों?