हमीरपुर: सीएम सुक्खू आज नादौन दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी और पीएम मोदी पर पलटवार किया. सुक्खू ने बातचीत के दौरान बीजेपी पर झूठ बोलने के आरोप लगाए.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, 'जयराम ठाकुर अपनी गद्दी को बचाने के लिए ऐसे झूठे बयान देते आ रहे हैं. बीजेपी में अपनी आंतरिक लड़ाई बढ़ गई है, इसलिए एक सुर में कोई बीजेपी नेता बात नहीं कर पा रहा है. पीएम से भी भाजपा ने झूठ बयान दिलवाया है और यह सब भाजपा के कई गुटों में बंटने का असर है.'
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि, 'प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी दी हुई पांच गारटियां पूरी कर दी हैं. एक महीने में दो बार अपने कर्मचारियों को वेतन हिमाचल सरकार ने दिया है. बीजेपी झूठ का हल्ला कर रही है. किसी भी सिस्टम को लाने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी होता है. यह किसी भी अखबार ने नही लिखा है कि एक महीने में दो बार वेतन दिया गया है. आज भी शिमला में बैठक में सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं, ताकि बजट की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सके.'
मुख्यमंत्री सुक्खू ने सांसद अनुराग ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'व्यवस्था में सुधार होने पर भाजपा को तकलीफ हो रही है और प्रदेश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अनुराग ठाकुर को यह सब स्वयं पता होना चाहिए, क्योंकि वो वित्त मंत्री रहे हैं. पिछले चालीस सालों की व्यवस्था में सुधार होने से दिक्कत हो रही है. भाजपा ने शिक्षा और हेल्थ क्षेत्र में हिमाचल को निचले स्थान पर पहुंचा दिया था. 2027 तक हिमाचल आत्मनिर्भर बनेगा. शिमला में सभी मंत्रियों के साथ आज बैठक की है और बैठक में दिशा निर्देश दिए हैं, जिसमें बजट की कार्ययोजना पर चर्चा की गई. साथ ही कितना बजट प्रदेश के लिए चाहिए इस पर भी रणनीति तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के इन डॉक्टरों के लिए सुख की ख़बर, अब मिलेगी पूरी सैलरी