बिलासपुर: सीएम सुक्खू रविवार को बिलासपुर दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व की जयराम सरकार हमला बोला. सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा पूर्व भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश 18वें स्थान पर पहुंच चुका है.
आज सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला पांचवी क्लास का छात्र दूसरी क्लास की किताबें नहीं पढ़ पा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश की हालत सही नहीं है. प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए उन्हें सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं जिसके मद्देनजर फ्री बिजली अनुदान मामले में विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, फर्स्ट क्लास व सेकेंड क्लास अधिकारियों, ठेकेदारों व इनकम टैक्स देने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को बाहर किया गया है. ये सभी लोग बिजली का बिल देने में समर्थ हैं. इसका लाभ गरीब तबके के लोगों को ही मिल सके इसलिए यह फैसला लिया गया है.
कंगाल हो रहा बिजली बोर्ड
सीएम ने कहा हिमाचल प्रदेश का बिजली बोर्ड कंगाली के मुहाने पर आ खड़ा है. बिजली बोर्ड को जनता और सरकार की तरफ से कोई आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही है इसलिए यह फैसला लिया गया है. वहीं, सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग इनकम टैक्स देते हैं वो भी आगे आकर बिजली का बिल दें. मुख्यमंत्री ने कहा हम सत्ता के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम कर रहे हैं.
आज बिलासपुर के औहर में एक नए पर्यटक परिसर की आधारशिला रखी। 33.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले और आधुनिक सुविधाओं से लैस इस परिसर में होटल ब्लॉक, फूड कोर्ट और मनोरंजन क्षेत्र शमिल होंगे।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 14, 2024
आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण यह नया परिसर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।… pic.twitter.com/XpRekYxJfm
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर जिला के औहर में टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी. इस दौरान प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. कंस्ट्रक्शन कंपनी को कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए दो साल का समय दिया गया है ताकि तेज गति से टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा सके. इस कॉम्प्लेक्स में विभिन्न तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वहीं, इस पर 33.75 करोड़ रुपये खर्च होगा.
ये भी पढ़ें: चुनाव बीतते ही महिलाओं से सम्मान निधि रिकवरी की पैंतरेबाजी में जुटी सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर