हमीरपुर: नादौन विधानसभा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दूसरे दिन सुबह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान सीएम सुक्खू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चुनावों को लेकर फीडबैक ली और कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए अपील भी की है. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयानों पर करारा पलटवार किया. सीएम सुक्खू ने कहा, "अनुराग ठाकुर हमीरपुर मेडिकल के बारे में झूठ बोल रहें है. वे झूठ बोलकर राजनीति रोटियां सेक रहे हैं. अनुराग ठाकुर मेडिकल कॉलेज की नोटिफिकेशन लाकर दिखा दें. आपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया".
सीएम कहा, "हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज उनके द्वारा लाया गया है. उस समय केंद्र में मनमोहन सरकार थी और गुलाम नबी आजाद स्वास्थ्य मंत्री थे. मैं उनसे मिला और मैंने नोटिफिकेशन करवाई. मैने उस समय केंद्र सरकार से ₹189 करोड़ स्वीकृत करवाया था. उस समय झोलसपड़ के लिए कॉलेज की स्वीकृत करवाया. मेरे विधानसभा में यह क़लेज नहीं खुलती यह मेरी देन है. जब उसकी नोटिफिकेशन दिखाउंगा तो अनुराग ठाकुर जवाब देंगे. क्योंकि उस समय अनुराग ठाकुर सांसद थे, लेकिन केंद्र में उनकी सरकार नहीं थी".
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा डॉ. मनमोहन सिंह के सरकार के समय ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और आईआईटी मंडी आया था. ये सभी संस्था कांग्रेस सरकार के समय में खुला है. मेडिकल कॉलेज के लिए रात के 11 बजे नियमों में बदलाव करने के बाद गुलाम नबी आजाद द्वारा इसे स्वीकृति मिली थी.
वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह ने भाजपा द्वारा कांग्रेस पर तुष्टिकरण और जातिवाद को बढावा देने के आरोपों पर पलटवार किया. सीएम सुक्खू ने कहा कांग्रेस ने कभी जातिगत राजनीति को बढ़ावा नहीं दिया है. इस तरह के राजनीतिक बयान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं होती है. चुनावों के नजदीक इस तरह की बयानबाजी की जाती है, जिस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने कभी नहीं उठाई हिमाचल की आवाज, ऐसे व्यक्ति को संसद में जाने का कोई अधिकार नहीं: सतपाल रायजादा