ETV Bharat / state

CM सुक्खू ने ढली बस अड्डे का किया लोकार्पण, इतनी लागत से बनकर तैयार हुआ बस स्टैंड

ढली बस स्टैंड का सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. डिटेल में पढ़ें खबर...

ढली बस अड्डे का लोकार्पण
ढली बस अड्डे का लोकार्पण (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 3:53 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आधुनिक सुविधाओं से लैस ढली बस अड्डे का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया. अब ढली बस अड्डे से अप्पर शिमला के लिए बसों का संचालन होगा. इस बस अड्डे में व्यावसायिक परिसर भी बनाया जाएगा. बस अड्डे में यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह की उपस्थिति में बस अड्डे का उद्घाटन किया.

13 करोड़ की लागत से तैयार हुआ बस स्टैंड

ढली बस अड्डे पर 13 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है. इसके अलावा यहां 24 करोड़ रुपये की आधुनिक वर्कशॉप भी बनाई जाएगी. पूर्व की भाजपा सरकार कोई भी काम पूरा करके नहीं गई और चुनाव से 6 महीने पहले 5 हजार करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांटकर चले गए. बावजूद इसके जनता ने कांग्रेस का साथ देकर पार्टी को सत्ता में लाया. पूर्व की भाजपा सरकार ने जनता को केवल डबल इंजन की सरकार बोलकर ठगा है.

वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार एचआरटीसी को सुदृढ़ करने का काम कर रही है. ढली में काफी समय से बस अड्डे का काम लटका हुआ था. कांग्रेस सरकार ने तेज गति से बस अड्डे का काम पूरा कर इसे जनता को समर्पित कर दिया. इसके अलावा एचआरटीसी को 250 डीजल की बसों को खरीदने की स्वीकृति मिली जो कि एक माह के अंदर खरीदी जा रही हैं. यही नहीं 300 इलेक्ट्रिक बसों को भी जल्द एचआरटीसी के बेड़े में शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों को मिल गया वेतन, पेंशनर्स का इंतजार बरकरार

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आधुनिक सुविधाओं से लैस ढली बस अड्डे का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया. अब ढली बस अड्डे से अप्पर शिमला के लिए बसों का संचालन होगा. इस बस अड्डे में व्यावसायिक परिसर भी बनाया जाएगा. बस अड्डे में यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह की उपस्थिति में बस अड्डे का उद्घाटन किया.

13 करोड़ की लागत से तैयार हुआ बस स्टैंड

ढली बस अड्डे पर 13 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है. इसके अलावा यहां 24 करोड़ रुपये की आधुनिक वर्कशॉप भी बनाई जाएगी. पूर्व की भाजपा सरकार कोई भी काम पूरा करके नहीं गई और चुनाव से 6 महीने पहले 5 हजार करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांटकर चले गए. बावजूद इसके जनता ने कांग्रेस का साथ देकर पार्टी को सत्ता में लाया. पूर्व की भाजपा सरकार ने जनता को केवल डबल इंजन की सरकार बोलकर ठगा है.

वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार एचआरटीसी को सुदृढ़ करने का काम कर रही है. ढली में काफी समय से बस अड्डे का काम लटका हुआ था. कांग्रेस सरकार ने तेज गति से बस अड्डे का काम पूरा कर इसे जनता को समर्पित कर दिया. इसके अलावा एचआरटीसी को 250 डीजल की बसों को खरीदने की स्वीकृति मिली जो कि एक माह के अंदर खरीदी जा रही हैं. यही नहीं 300 इलेक्ट्रिक बसों को भी जल्द एचआरटीसी के बेड़े में शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों को मिल गया वेतन, पेंशनर्स का इंतजार बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.