शिमला: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू उपचुनाव के लिए टिकट आवंटन की हाईकमान से चर्चा करने के बाद वापस लौट आए हैं. सीएम सुक्खू ने कांगड़ा जिला की देहरा विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर को चुनाव लड़ाए जाने की सियासी चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा उनकी पत्नी के चुनाव लड़ने को लेकर बेकार में अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जल्द प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी. इस बारे में हाईकमान से चर्चा की गई है जिस पर अब जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
कांग्रेस में मंथन जारी:
तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने चुनावी रण में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय पूर्व विधायकों को अपना उम्मीदवार बनाया है जिसमें देहरा से होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा को भाजपा ने टिकट दिया है.
टिकट मिलने के बाद तीनों प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, उपचुनाव के लिए कांग्रेस में प्रत्याशियों के नाम को लेकर अभी मंथन चल रहा है. हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को दिल्ली गए थे. इस दौरान उन्होंने हाईकमान से प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की है. ऐसे में अब कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.
ये नेता टिकट की रेस में:
कांग्रेस से टिकट के लिए कई नेता अपनी दावेदारी जता रहे हैं. इसमें मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर पिछला चुनाव लड़ चुके डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील कुमार बिट्टू, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया व पूर्व विधायक अनीता वर्मा टिकट की रेस में शामिल हैं.
मुख्यमंत्री से नजदीकियां होने की वजह से सुनील कुमार बिट्टू की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है. वहीं, देहरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा और नरदेव कंवर के बीच टिकट की जंग जारी है. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हरदीप बावा की दावेदारी मजबूत बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में राहुल गांधी की एक रैली पर खर्च दिए 7.75 लाख, फिर भी चुनाव नहीं जीत सके विनोद सुल्तानपुरी