रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर 6 मार्च को (बुधवार) रुद्रपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद वह गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 2600 गरीब लोगों को नजूल नीति के तहत पट्टे आवंटित करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटन के पत्र और जनपद के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसको लेकर आज डीएम और एसएसपी ने गांधी मैदान का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए.
रुद्रपुर में 26 सौ गरीब लोगों को मिलेंगे निशुल्क पट्टे: जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी का रुद्रपुर में संभावित दौरा है. बुधवार को वह गांधी मैदान में आयोजित नजूल नीति के तहत लगभग 26 सौ गरीब लोगों को निशुल्क पट्टे आवंटित कर मालिकाना हक का पत्र देंगे. इसके अलावा जिला विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाने वाले आवास का आवंटन पत्र भी गरीब लोगों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनपद में चल रहे कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी सीएम धामी करेंगे.
सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन: एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीडी चौक से लेकर इंद्रा चौक तक जीरो जोन किया गया है. पार्किंग के लिए मोदी मैदान, सिंचाई विभाग का मैदान और ट्रंचिंग ग्राउंड में पार्किंग की जाएंगी. बता दें कि आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने आईटीबीपी के शहीद जवानों के परिजनों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-