ETV Bharat / state

सीएम धामी बोले- 'कांग्रेस को वोट देने नहीं आए लोग, इसलिए उत्तराखंड में गिरा मत प्रतिशत' - CM Pushkar Dhami on Congress - CM PUSHKAR DHAMI ON CONGRESS

CM Dhami on Voting Percentage in Uttarakhand उत्तराखंड में कम मतदान होने की वजह ये थी कि जो लोग कांग्रेस को वोट देने आते थे, वो लोग नहीं आए. जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने चाहते थे, वो लोग वोट डालने आए. इसलिए इस बार बीजेपी की जीत का मार्जन पहले से ज्यादा होगा. यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में कही.

CM PUSHKAR DHAMI ON CONGRESS
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 28, 2024, 6:57 AM IST

Updated : Apr 28, 2024, 7:33 AM IST

उत्तराखंड में कम मतदान पर सीएम धामी का बयान

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी मतों के अंतर जीतने जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस के जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि 4 जून को परिणाम आएगा, उस दिन साबित हो जाएगा कि बीजेपी पांचों सीट जीत गई है.

कांग्रेसियों का पता था बीजेपी के पक्ष में है माहौल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में जिन्हें परंपरागत तरीके से टिकट देना चाहिए था, वो लोग चुनाव लड़ने के लिए टिकट लेने नहीं आए. उन लोगों को पता था कि चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में है, जिसके चलते उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा.

कांग्रेस को वोट देने नहीं आए, इसलिए गिरा मत प्रतिशत: वहीं, सीएम धामी ने उत्तराखंड में मत प्रतिशत में गिरावट के सवाल पर कहा कि कम मतदान होने का मतलब है कि जो लोग कांग्रेस को वोट देने आते हैं, वो लोग नहीं आए. जो लोग भी मतदान करने आए, उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है.

  • ]

पूरे देश में बीजेपी की लहर, नरेंद्र मोदी फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री: सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है. वो नारा अब सफल होने जा रहा है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के लोग नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए जोश के साथ मतदान कर रहे हैं और पूरे देश में बीजेपी की लहर है.

वनाग्नि पर सख्त सीएम धामी: उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों की बैठक ली और कई अहम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ मिलकर वनाग्नि पर लगाम लगाने को कहा गया है. सभी वनाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड में कम मतदान पर सीएम धामी का बयान

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी मतों के अंतर जीतने जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस के जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि 4 जून को परिणाम आएगा, उस दिन साबित हो जाएगा कि बीजेपी पांचों सीट जीत गई है.

कांग्रेसियों का पता था बीजेपी के पक्ष में है माहौल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में जिन्हें परंपरागत तरीके से टिकट देना चाहिए था, वो लोग चुनाव लड़ने के लिए टिकट लेने नहीं आए. उन लोगों को पता था कि चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में है, जिसके चलते उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा.

कांग्रेस को वोट देने नहीं आए, इसलिए गिरा मत प्रतिशत: वहीं, सीएम धामी ने उत्तराखंड में मत प्रतिशत में गिरावट के सवाल पर कहा कि कम मतदान होने का मतलब है कि जो लोग कांग्रेस को वोट देने आते हैं, वो लोग नहीं आए. जो लोग भी मतदान करने आए, उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है.

  • ]

पूरे देश में बीजेपी की लहर, नरेंद्र मोदी फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री: सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है. वो नारा अब सफल होने जा रहा है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के लोग नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए जोश के साथ मतदान कर रहे हैं और पूरे देश में बीजेपी की लहर है.

वनाग्नि पर सख्त सीएम धामी: उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों की बैठक ली और कई अहम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ मिलकर वनाग्नि पर लगाम लगाने को कहा गया है. सभी वनाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 28, 2024, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.