देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते ज्यादातर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है. ऐसे में सड़कों को दुरुस्त करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. अब 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो रही है. ऐसे में इन चुनौतियों को पार पाने के लिए सरकार की तरफ अभी से कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने मानसून सीजन खत्म होते ही एक महीने के भीतर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं.
शासकीय आवास में उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश की सभी सड़कों को मानसून के बाद एक माह की सीमा निर्धारित करते हुए जल्द से जल्द गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 18, 2024
अधिकारियों को कांवड़ मेले के दृष्टिगत सुरक्षा की सभी तैयारियों को पुख्ता करने, घाटों पर साफ-सफाई,… pic.twitter.com/MqqwjwIouN
उत्तराखंड में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसकी सुरक्षा के मद्देनजर जहां एक ओर पुलिस महकमा तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटा हुआ है तो वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घाटों की साफ सफाई और कांवड़ियों के लिए पेयजल समेत अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने पर विशेष ध्यान देने को कहा है.
खाली जगहों पर पार्किंग निर्माण कराने के निर्देश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में बेयरिंग कैपेसिटी के अनुसार ही निर्माण कार्यों को अनुमति दी जाए. साथ ही पर्यटक स्थलों पर खाली पड़े जगह पर पार्किंग निर्माण कराया जाए. ताकि, पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से दो चार न होना पड़े. प्रदेश में मौजूद जिन भी सरकारी गेस्ट हाउस की स्थिति ठीक नहीं है, उन सभी गेस्ट हाउस को चिन्हित कर उसको व्यवस्थित किया जाए. ताकि, ज्यादा से ज्यादा पर्यटक सरकारी गेस्ट हाउस का इस्तेमाल करें.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami, during a review meeting with senior officials at the Chief Minister's residence today directed that all the roads in the state should be made pothole-free within a month after the monsoon. He said that all construction works should…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2024
जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने के निर्देश: उत्तराखंड सरकार ने जीएसटी बढ़ाई जाने को लेकर 'बिल लाओ इनाम पाओ' योजना को शुरू किया था. जिसके चलते जीएसटी कलेक्शन काफी ज्यादा बढ़ गया था, लेकिन इस योजना के समाप्त होने के बाद भी जीएसटी कलेक्शन पर फर्क पड़ना शुरू हो गया है. जिसके चलते सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों को जीएसटी चोरी को रोकने और कलेक्शन को बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने को कहा है. साथ ही डिजिटल पेमेंट को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के निर्देश दिए. ताकि, जीएसटी चोरी पर लगाम लगाई जा सके.
ये भी पढ़ें-