ETV Bharat / state

'हम दो बार बेमतलब का इधर-उधर कर दिए', शिवहर में बोले सीएम नीतीश, लवली आनंदके लिए मांगा वोट - CM Nitish In Sheohar - CM NITISH IN SHEOHAR

CM Nitish In Sheohar: शिवहर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में वोट करने के लिए शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार अपील करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम दो बार बेमतलब का इधर-उधर कर दिए. अब नहीं जाएंगे. वह सब इतना गड़बड़ किया, तो एक बार उसको हटाये. फिर दूसरी बार तो ऐसा गड़बड़ किया कि उसको पूरे तौर से हटा दिए.

CM Nitish In Sheohar
शिवहर में बोले सीएम नीतीश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 6:55 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सभा को संबोधित किया. जहां जिले के बैरगनिया प्रिया रानी डिग्री कॉलेज खेल मैदान में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो बार बेमतलब का इधर-उधर कर दिए. अब नहीं जाएंगे.

लालू परिवार पर निशाना साधा: वहीं, चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही महागठबंधन से अलग होने का कारण भी बताया. नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में हम दो बार बेमतलब का इधर-उधर कर दिए, तो वह सब इतना गलत किया कि हम हटा दिए.

'दो बार बेमतलब का चले गए': उन्होंने कहा कि नवंबर 2005 से हमलोगों ने भाजपा के साथ मिलकर काम करना शुरू किया. हमारा रिश्ता तो 1995 का है, लेकिन बीच में हम दो बार बेमतलब का फालतू लोगों के साथ इधर उधर कर दिए. उसके बाद यह सब इतना गड़बड़ किया, तो एक बार उसको हटाये. फिर इस बार तो ऐसा गड़बड़ किया कि उसको पूरे तौर से हटा दिए. आगे जो भी जांच करवाना होगा, तो सबका जांच करवायेंगे. अब हम लोगों ने तय किया है कि हमलोग अब कभी भी अलग नहीं होंगे.

'हिंदू मुस्लिम का झगड़ा यही सब लगाता': वहीं, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कांग्रेस और लालू राबड़ी सरकार का नाम लिए बिना कहा कि बिहार में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा यही सब लगाता था. हमलोग जब आए तो सब झगड़ा खत्म कराये. मदरसा को सरकारी मान्यता दिलाये. कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराये.

"वो सब मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया. मुसलमानों का खाली वोट लिया है. मुस्लिम लोगों को कहेंगे कि आप लोग उसको वोट मत दिजिएगा. वह सब आपके लिए कुछ किया है, सब काम तो हमलोगों ने किया है. अगर फिर भी वोट उन्हीं लोगों को दीजिएगा तो जान लिजिए कि फिर वह आयेगा, तो सब नाश हो जाएगा." - नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

ये लोग रहे मौजूद: जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना से मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी आए थे. वहीं जनसभा में एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद, शिवहर विधायक चेतन आनंद पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा रीगा विधायक मोतीलाल समेत कई एनडीए नेता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े- 'खाली बेटी हो रही थी, बेटा नहीं हो रहा था तो..', लालू यादव पर मोतिहारी में क्या बोल गए CM नीतीश - CM Nitish In Motihari

शिवहर: बिहार के शिवहर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सभा को संबोधित किया. जहां जिले के बैरगनिया प्रिया रानी डिग्री कॉलेज खेल मैदान में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो बार बेमतलब का इधर-उधर कर दिए. अब नहीं जाएंगे.

लालू परिवार पर निशाना साधा: वहीं, चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही महागठबंधन से अलग होने का कारण भी बताया. नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में हम दो बार बेमतलब का इधर-उधर कर दिए, तो वह सब इतना गलत किया कि हम हटा दिए.

'दो बार बेमतलब का चले गए': उन्होंने कहा कि नवंबर 2005 से हमलोगों ने भाजपा के साथ मिलकर काम करना शुरू किया. हमारा रिश्ता तो 1995 का है, लेकिन बीच में हम दो बार बेमतलब का फालतू लोगों के साथ इधर उधर कर दिए. उसके बाद यह सब इतना गड़बड़ किया, तो एक बार उसको हटाये. फिर इस बार तो ऐसा गड़बड़ किया कि उसको पूरे तौर से हटा दिए. आगे जो भी जांच करवाना होगा, तो सबका जांच करवायेंगे. अब हम लोगों ने तय किया है कि हमलोग अब कभी भी अलग नहीं होंगे.

'हिंदू मुस्लिम का झगड़ा यही सब लगाता': वहीं, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कांग्रेस और लालू राबड़ी सरकार का नाम लिए बिना कहा कि बिहार में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा यही सब लगाता था. हमलोग जब आए तो सब झगड़ा खत्म कराये. मदरसा को सरकारी मान्यता दिलाये. कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराये.

"वो सब मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया. मुसलमानों का खाली वोट लिया है. मुस्लिम लोगों को कहेंगे कि आप लोग उसको वोट मत दिजिएगा. वह सब आपके लिए कुछ किया है, सब काम तो हमलोगों ने किया है. अगर फिर भी वोट उन्हीं लोगों को दीजिएगा तो जान लिजिए कि फिर वह आयेगा, तो सब नाश हो जाएगा." - नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

ये लोग रहे मौजूद: जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना से मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी आए थे. वहीं जनसभा में एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद, शिवहर विधायक चेतन आनंद पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा रीगा विधायक मोतीलाल समेत कई एनडीए नेता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े- 'खाली बेटी हो रही थी, बेटा नहीं हो रहा था तो..', लालू यादव पर मोतिहारी में क्या बोल गए CM नीतीश - CM Nitish In Motihari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.