ETV Bharat / state

3 दिनों में तीसरी बार मुंगेर में नीतीश कुमार की रैली, JDU कैंडिडेट ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे CM - Nitish Kumar Rally

Nitish Kumar Rally In Munger: चौथे चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर मुंगेर में रैली को संबोधित करेंगे. जहां वह जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे.

Nitish Kumar Rally
Nitish Kumar Rally (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 10:12 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथे चरण के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लिए तीन दिनों में तीसरी बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर में जनसभा करेंगे. मुंगेर के अलावे दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में भी सीएम की रैली होगी. दोनों एनडीए की सीटिंग सीट हैं. दरभंगा में बीजेपी ने इस बार भी वर्तमान सांसद गोपाल जी ठाकुर को टिकट दिया है. 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में जनसभा कर चुके हैं. हालांकि सीएम उस जनसभा में शामिल नहीं हुए थे लेकिन आज तारडीह पोखर भंडा में लोगों को संबोधित करेंगे.

मुंगेर में नीतीश कुमार की रैली
मुंगेर में नीतीश कुमार की रैली (ETV Bharat)

ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे सीएम: वहीं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के पंडारक के सीलदही में मुख्यमंत्री की सभा होगी. तीन दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह तीसरी सभा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुंगेर में जनसभा कर चुके हैं और उसमें भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. मुंगेर और दरभंगा में 13 मई को लोकसभा का चुनाव होना है.

बाहुबली की पत्नी से मुकाबला: बाहुबली अनंत सिंह भी पैरोल पर बाहर आ गए हैं. ऐसे में मुंगेर की लड़ाई दिलचस्प हो गई है, क्योंकि मुंगेर में आरजेडी ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं दूसरी तरफ दरभंगा में बीजेपी सांसद गोपाल ठाकुर को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है और उनके सामने पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक ललित यादव चुनावी मैदान में हैं.

सीएम के करीबी हैं ललन सिंह: मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू कैंडिडेट ललन सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेहद भरोसेमंद माना जाता है. वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2019 में उन्होंने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को शिकस्त दी थी. अब अनंत सिंह जेडीयू खेमे में हैं और वह पैरोल पर जेल से बाहर हैं. हालांकि अशोक महतो की पत्नी की उम्मीदवारी के कारण उनके लिए चुनौती बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:

बाहुबली अशोक महतो से मुकाबले के लिए 'छोटे सरकार' मैदान में, अनंत सिंह की रिहाई से मुंगेर में बदलेगा समीकरण! - Anant Singh Vs Ashok Mahato

कभी अनंत सिंह ने कहा था 'ललन सिंह हार गए तो अयोध्या जाकर सन्यास ले लूंगा', सवाल- बाहर आकर एक बार फिर झंडा उठाते दिखेंगे 'छोटे सरकार'? - Anant Singh For Lalan Singh

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथे चरण के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लिए तीन दिनों में तीसरी बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर में जनसभा करेंगे. मुंगेर के अलावे दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में भी सीएम की रैली होगी. दोनों एनडीए की सीटिंग सीट हैं. दरभंगा में बीजेपी ने इस बार भी वर्तमान सांसद गोपाल जी ठाकुर को टिकट दिया है. 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में जनसभा कर चुके हैं. हालांकि सीएम उस जनसभा में शामिल नहीं हुए थे लेकिन आज तारडीह पोखर भंडा में लोगों को संबोधित करेंगे.

मुंगेर में नीतीश कुमार की रैली
मुंगेर में नीतीश कुमार की रैली (ETV Bharat)

ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे सीएम: वहीं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के पंडारक के सीलदही में मुख्यमंत्री की सभा होगी. तीन दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह तीसरी सभा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुंगेर में जनसभा कर चुके हैं और उसमें भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. मुंगेर और दरभंगा में 13 मई को लोकसभा का चुनाव होना है.

बाहुबली की पत्नी से मुकाबला: बाहुबली अनंत सिंह भी पैरोल पर बाहर आ गए हैं. ऐसे में मुंगेर की लड़ाई दिलचस्प हो गई है, क्योंकि मुंगेर में आरजेडी ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं दूसरी तरफ दरभंगा में बीजेपी सांसद गोपाल ठाकुर को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है और उनके सामने पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक ललित यादव चुनावी मैदान में हैं.

सीएम के करीबी हैं ललन सिंह: मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू कैंडिडेट ललन सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेहद भरोसेमंद माना जाता है. वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2019 में उन्होंने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को शिकस्त दी थी. अब अनंत सिंह जेडीयू खेमे में हैं और वह पैरोल पर जेल से बाहर हैं. हालांकि अशोक महतो की पत्नी की उम्मीदवारी के कारण उनके लिए चुनौती बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:

बाहुबली अशोक महतो से मुकाबले के लिए 'छोटे सरकार' मैदान में, अनंत सिंह की रिहाई से मुंगेर में बदलेगा समीकरण! - Anant Singh Vs Ashok Mahato

कभी अनंत सिंह ने कहा था 'ललन सिंह हार गए तो अयोध्या जाकर सन्यास ले लूंगा', सवाल- बाहर आकर एक बार फिर झंडा उठाते दिखेंगे 'छोटे सरकार'? - Anant Singh For Lalan Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.