पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उजियारपुर और मुंगेर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के विभूतिपुर प्रखंड के जेपीएनएस हाई स्कूल खेल मैदान नरहन में सभा होगी, ऐसे तो यह इलाका समस्तीपुर जिला के अंतर्गत आता है लेकिन यह हिस्सा उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में है. यहां से नित्यानंद राय बीजेपी की तरफ से फिर से एक बार उम्मीदवार हैं. मुख्यमंत्री उनके लिए वोट मांगेंगे.
मुंगेर और उजियारपुर में नीतीश की रैली: वहीं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में हवेली खड़गपुर प्रखंड के बुनियादी बेसिक स्कूल खेल मैदान खंड बिहार में मुख्यमंत्री जनसभा करेंगे. वह जेजीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे. ललन सिंह पहले से भी यहां से सांसद हैं, नीतीश कुमार ने फिर से उन्हें मौका दिया है. पहली सभा मुंगेर में ही होगी, उसके बाद दूसरी सभा उजियारपुर में होगी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरभंगा में जनसभा भी है लेकिन उसमें सीएम शामिल नहीं होंगे.
सीएम ने प्रचार में झोंकी ताकत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रचार कर रहे हैं. 19 अप्रैल से 2 मई तक लगातार मधेपुरा में कैंप किए हुए थे और तीसरे चरण की 5 लोकसभा सीटों के लिए 12 जनसभा और तीन रोड शो किया है. अब चौथे चरण के प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. सीएम पहले चरण में 4 जनसभा तो दूसरे चरण में 11 जनसभा भी कर चुके हैं. इस तरह से देखें तो अभी तक तीन चरण मिलाकर कुल 27 जनसभा और 4 रोड शो कर चुके हैं.
13 मई को चौथे फेज की वोटिंग: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शामिल होते रहे हैं. तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को है और चौथे चरण का 13 मई को है. एनडीए नेताओं की तरफ से दोनों चरण के लिए अब पूरी ताकत लगाई जा रही है. मुंगेर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हो चुका है और उसमें भी नीतीश कुमार शामिल हुए थे. तीसरे चरण में मधेपुरा, सुपौल और झंझारपुर में जेडीयू के उम्मीदवार हैं. वहीं अररिया में बीजेपी और खगड़िया में लोजपा रामविलास के उम्मीदवार हैं.
चौथे चरण के लिए प्रचार तेज: चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर और मुंगेर में चुनाव होना है. इसमें से तीन सीट बीजेपी की और एक सीट जेडीयू और एक सीट एलजेपीआर की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुंगेर और उजियारपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: