पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भांजे मनीष कुमार को प्रदेश जेडीयू की तरफ से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का मुख्यालय प्रभारी बनाया गया है. जनता दल यूनाइटेड की ओर से जारी हाल ही में प्रदेश कमेटी की सूची में मनीष को महासचिव बनाया गया था. वहीं, अब आईटी हेड की भी जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि वह लंबे समय से पार्टी के सोशल मीडिया की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं. लोकसभा चुनाव और उससे पहले के विधानसभा चुनाव में भी काफी एक्टिव रहे थे.
मनीष के जिम्मे जेडीयू का आईटी सेल: जेडीयू के प्रदेश महासचिव और मुख्यालय प्रभारी स्थापना चंदन कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि निर्देशानुसार मनीष कुमार महासचिव को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय आईटी, सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभारी बनाया जाता है. जेडीयू की ओर से हाल ही में संगठन स्तर पर बड़े बदलाव किए गए हैं. 243 विधानसभा प्रभारी, 12 प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रमंडल अध्यक्ष और 115 सदस्यीय प्रदेश कमेटी का गठन किया गया है.
जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश महासचिव श्री @manish7323 जी को पार्टी की ओर से मुख्यालय प्रभारी (सूचना प्रोद्योगिकी, IT) नियुक्त किया गया।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 18, 2024
जद (यू) परिवार की ओर से आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#JDU #Bihar #NitishKumar #ManishKumar pic.twitter.com/yqcRJePXQ7
नीतीश के परिवार के इकलौते सियासी सदस्य: मनीष कुमार आईटी का पूरा काम देखेंगे. वैसे वह पार्टी की बड़ी बैठकों में भी मौजूद रहते हैं. नीतीश कुमार के परिवार के इकलौते सदस्य हैं, जो राजनीति में सक्रिय हैं. मुख्यमंत्री ने उनके अलावे अपने परिवार के किसी नजदीकी को राजनीति में एंट्री नहीं दी है.
नीतीश कुमार हैं जेडीयू के अध्यक्ष: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने पार्टी में कई बड़े बदलाव किए हैं. राज्यसभा सांसद संजय झा को जहां राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का जिम्मा दिया है, वहीं मनीष वर्मा को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. केसी त्यागी के इस्तीफे के बाद राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वशिष्ठ नारायण सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें:
वशिष्ठ नारायण सिंह बने JDU उपाध्यक्ष, नीतीश कुमार की नई टीम में पुराने नेताओं को तरजीह