ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर दौरे पर, बाईपास रोड का करेंगे निरीक्षण - Nitish Kumar

Nitish Kumar Muzaffarpur Visit: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से लगातार योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज वह मुजफ्फरपुर का दौरा करने वाले हैं. सीएम मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास के निर्माण का निरीक्षण करेंगे. निर्माण में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार का मुजफ्फरपुर दौरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2024, 9:37 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सड़क मार्ग से होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले सकरी सरैया में निर्मित तुर्की थाना के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुजफ्फरपुर हाजीपुर फोरलेन के निर्माणाधीन बाईपास एनएच-77 का निरीक्षण करेंगे. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास का निर्माण 180 करोड़ की लागत से हो रहा है. नेशनल हाईवे 77 का यह हिस्सा है. इससे जहां एक तरफ मुजफ्फरपुर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं पटना-मुजफ्फरपुर को ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के फोरलेन की भी कनेक्टिविटी मिल सकेगी. इसके निर्माण से पटना से नेपाल जाना आसान हो जाएगा.

14 साल हुआ था निर्माण का फैसला: बिहार सरकार ने 2010 में ही मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास के निर्माण का फैसला लिया था लेकिन 2012 से इस पर काम शुरू हुआ है. जमीन अधिग्रहण सहित कई तरह की समस्याओं के कारण लगातार विलंब होता रहा है. 2019 में हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इसके काम में तेजी आई है.

नेपाल और उत्तर प्रदेश जाना होगा आसान: मुजफ्फरपुर में 17 किलोमीटर बाईपास के निर्माण से पटना से पूर्णिया सहित गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को सुविधा होगी. वहीं, सीतामढ़ी से सोन वर्षा जाने की कनेक्टिविटी भी मिलेगी. मझौली से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क एनएच 527 सी से भी आने वाले वाहनों के लिए पटना आना-जाना आसान हो जाएगा. कुल मिलाकर देखें तो पटना से नेपाल और उत्तर प्रदेश आना-जाना सुलभ होगा. इस बाईपास के इस साल बन जाने की संभावना है. आज मुख्यमंत्री के दौरे से इसके काम में तेजी आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सड़क मार्ग से होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले सकरी सरैया में निर्मित तुर्की थाना के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुजफ्फरपुर हाजीपुर फोरलेन के निर्माणाधीन बाईपास एनएच-77 का निरीक्षण करेंगे. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास का निर्माण 180 करोड़ की लागत से हो रहा है. नेशनल हाईवे 77 का यह हिस्सा है. इससे जहां एक तरफ मुजफ्फरपुर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं पटना-मुजफ्फरपुर को ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के फोरलेन की भी कनेक्टिविटी मिल सकेगी. इसके निर्माण से पटना से नेपाल जाना आसान हो जाएगा.

14 साल हुआ था निर्माण का फैसला: बिहार सरकार ने 2010 में ही मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास के निर्माण का फैसला लिया था लेकिन 2012 से इस पर काम शुरू हुआ है. जमीन अधिग्रहण सहित कई तरह की समस्याओं के कारण लगातार विलंब होता रहा है. 2019 में हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इसके काम में तेजी आई है.

नेपाल और उत्तर प्रदेश जाना होगा आसान: मुजफ्फरपुर में 17 किलोमीटर बाईपास के निर्माण से पटना से पूर्णिया सहित गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को सुविधा होगी. वहीं, सीतामढ़ी से सोन वर्षा जाने की कनेक्टिविटी भी मिलेगी. मझौली से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क एनएच 527 सी से भी आने वाले वाहनों के लिए पटना आना-जाना आसान हो जाएगा. कुल मिलाकर देखें तो पटना से नेपाल और उत्तर प्रदेश आना-जाना सुलभ होगा. इस बाईपास के इस साल बन जाने की संभावना है. आज मुख्यमंत्री के दौरे से इसके काम में तेजी आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर सिपारा महुली पुनपुन फोरलेन का लिया जायजा, तेजी से कार्य पूरा करने का निर्देश - NITISH KUMAR

पटना-आरा-सासाराम फोरलेन के दूसरे फेज को मिली मंजूरी, विजय सिन्हा ने केन्द्र सरकार का जताया आभार - Vijay Kumar Sinha

अधर में लटका बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन सड़क निर्माण, 1600 करोड़ का ड्रीम प्रोजेक्ट का आधा काम भी नहीं हुआ पूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.