पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में बन रहे बापू टावर का निरीक्षण किया. महात्मा गांधी को समर्पित बापू टावर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. सीएम ने बापू टावर के पांच में तीसरे और पहले तल पर जाकर निर्माण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.
बापू टावर का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षणः कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बताया कि निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है और इसे फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान पर्यक्षा गृह, प्रतीक्षा कक्ष, अनुसंधान केंद्र आगंतुक सुविधा ओरिएंटेशन हॉल और अन्य संरचनाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परिसर ग्रीन एरिया रहे, परिसर बेहतर और व्यवस्थित दिखे.
"इसका निर्माण जल्द पूर्ण होने से बापू की जीवनी उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी जान सकेगी. बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं गांधी जी के विचार स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका बिहार से लगाव बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित करें, ताकि आमजन यहां आकर उसे देखें और समझ सकें"- नीतीश कुमार, सीएम
लगाई जा रही इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी: 42 करोड़ की लागत से गांधी जी और बिहार के इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जा रही है. बापू टावर के आयताकार भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सजाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. वही गोलाकार भवन की बाहरी दीवार में 42000 किलो तांबे की परत लगाई गई है दीवार पर लगने वाला तांबा ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के रिएक्शन से इंद्रधनुषी रंगों में बदल रहा है इससे भवन की खूबसूरती बढ़ गई है.
निर्माण कार्य में विलंब पर जताई नाराजगीः ऐसे तो आज ही यानी 4 फरवरी को इसके उद्घाटन की चर्चा हो रही थी, लेकिन निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है और इसलिए मुख्यमंत्री इसका आज निरीक्षण करने गए थे और निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. 129 करोड़ की लागत से गर्दनीबाग के इलाके में बापू टावर का निर्माण हो रहा है. बापू टावर की प्रदर्शनी गैलरी में लगने वाली मूर्तियां और कलाकृतियों का निर्माण अहमदाबाद की फैक्ट्री में किया गया है.
ये भी पढ़ेंः महात्मा गांधी को समर्पित देश का सबसे बड़ा बापू टावर पटना में बन कर तैयार, जानें क्या-क्या है खास?