पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले चार दिनों से चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे हैं. अब 11 मई से फिर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 11 से 13 मई तक लगातार तीन दिनों तक दो-दो जनसभा करेंगे. 11 मई को सीतामढ़ी और हाजीपुर में चुनावी सभा होगी. 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करने वाले हैं, पार्टी नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री भी उसमें शामिल होंगे.
पीएम के रोड शो में हो सकते हैं शामिल: 11 मई को सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर और हाजीपुर के देसरी में जनसभा करेंगे. 12 मई को सारण के दरियापुर में मुख्यमंत्री की जनसभा होगी. 12 मई को एक जनसभा और करेंगे, हालांकि अभी वह फाइनल नहीं हुआ है. 13 मई को मधुबनी और सीतामढ़ी में जनसभा का कार्यक्रम है. 12 मई को पटना में प्रधानमंत्री का रोड शो है. 13 मई को प्रधानमंत्री बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्र में बड़ी जनसभा करेंगे. 12 मई को प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम पटना में ही करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक हो सकती है.
पहले के मुकाबले कम सभा कर रहे हैं सीएमः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक 36 जनसभा कर चुके हैं. इसके साथ पांच रोड शो भी किया है. लेकिन, मुख्यमंत्री की सक्रियता पहले की तरह इस बार नहीं दिख रही है. पहले जब भी चुनाव हुए मुख्यमंत्री चार से पांच सभाएं प्रतिदिन किया करते थे. लेकिन, इस बार दूसरे चरण की सीटों को छोड़ दें तो अधिकांश दिन मुख्यमंत्री दो से अधिक जनसभा नहीं की है. अब तीन दिनों में मुख्यमंत्री 6 जनसभा करने वाले हैं.
सभा करने में तेजस्वी सबसे आगे: बिहार में जनसभा करने के मामले में तेजस्वी यादव सबसे आगे हैं. वो 100 से अधिक जनसभा कर चुके हैं. प्रतिदिन 5 से अधिक जनसभाएं कर रहे हैं. ऐसे बीजेपी और जदयू के बिहार के नेता भी एक दिन में कई-कई जनसभा कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार पहले हुए चुनाव के मुकाबले में सुस्त नजर आ रहे हैं. जदयू के चुनाव प्रचार की पूरी कमान उन्हीं के पास है.
इसे भी पढ़ेंः 'पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हो सकते हैं सीएम नीतीश'- JDU MLC संजय गांधी - Lok Sabha Elections 2024
इसे भी पढ़ेंः 3 दिनों में तीसरी बार मुंगेर में नीतीश कुमार की रैली, JDU कैंडिडेट ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे CM - Nitish Kumar Rally