ETV Bharat / state

CM नीतीश ने लिया बाढ़ के हालात का जायजा, नदियों के बढ़ते जलस्तर का किया हवाई सर्वेक्षण - Bihar flood - BIHAR FLOOD

Nitish Kumar: बिहार में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से कई जिलों के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने वाल्मीकिनगर गंडक बराज का भी निरीक्षण किया.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार बाढ़ का जायजा लेते हुए (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 8, 2024, 9:16 AM IST

Updated : Jul 8, 2024, 12:55 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने वाल्मीकीनगर स्थित गंडक बराज के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालात की समीक्षा भी कर रहे हैं. असल में पिछले कुछ दिनों में कई जिलों में बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने लगा है, जिस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं.

उत्तर बिहार की नदियों में उफान
उत्तर बिहार की नदियों में उफान (ETV Bharat)

बिहार के कई हिस्सों में बाढ़: नेपाल के जलाधिग्रहण क्षेत्रों समेत बिहार के विभिन्न इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित जिलों का एरियल सर्वे करेंगे. इसके बाद वे वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे, जहां इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित गंडक बराज का निरीक्षण करेंगे.

वाल्मीकीनगर गंडक बराज का भी करेंगे निरीक्षण: बताया जा रहा है कि सीएम वाल्मीकीनगर गंडक बराज नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने के बाद जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग की टीम से बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी लेंगे. बता दें की नेपाल के देवघाट से काली गंडकी नदी में 5 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद गंडक नदी का जलस्तर 4 लाख 60 हजार क्यूसेक को पार कर गया था. नतीजतन बगहा, बेतिया, गोपालगंज, छपरा और मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाले गंडक नदी के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है.

वाल्मीकीनगर गंडक बराज
वाल्मीकीनगर गंडक बराज (ETV Bharat)

क्या बोले बगहा एसडीएम?: वहीं सीएम के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सर्वेक्षण करते हुए वाल्मीकीनगर पहुंचेंगे. उसके बाद गंडक नारायणी नदी पर स्थित गंडक बराज का भी निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें:

बगहा में आफत की 'बाढ़', SSB कैंप में घुसा गंडक का पानी, कई गांवों में लोगों ने मचान पर ली शरण - FLOOD IN BAGAHA

बगहा में विकराल हुई गंडक, उफान आने से 100 से ज्यादा लोग फंसे, भूखे प्यासे ऐसे कटी रात, पीड़ितों ने सुनाई आपबीती - Flood in Bihar

कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के कारण दर्जनों गांवों में घुसा पानी, ऊंचे स्थान पर शरण लेने को लोग मजबूर - Flood In Saharsa

गोपालगंज में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा गंडक, बाल्मिकीनगर बराज से 4 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी डिस्चार्ज - Flood in Bihar

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने वाल्मीकीनगर स्थित गंडक बराज के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालात की समीक्षा भी कर रहे हैं. असल में पिछले कुछ दिनों में कई जिलों में बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने लगा है, जिस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं.

उत्तर बिहार की नदियों में उफान
उत्तर बिहार की नदियों में उफान (ETV Bharat)

बिहार के कई हिस्सों में बाढ़: नेपाल के जलाधिग्रहण क्षेत्रों समेत बिहार के विभिन्न इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित जिलों का एरियल सर्वे करेंगे. इसके बाद वे वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे, जहां इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित गंडक बराज का निरीक्षण करेंगे.

वाल्मीकीनगर गंडक बराज का भी करेंगे निरीक्षण: बताया जा रहा है कि सीएम वाल्मीकीनगर गंडक बराज नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने के बाद जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग की टीम से बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी लेंगे. बता दें की नेपाल के देवघाट से काली गंडकी नदी में 5 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद गंडक नदी का जलस्तर 4 लाख 60 हजार क्यूसेक को पार कर गया था. नतीजतन बगहा, बेतिया, गोपालगंज, छपरा और मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाले गंडक नदी के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है.

वाल्मीकीनगर गंडक बराज
वाल्मीकीनगर गंडक बराज (ETV Bharat)

क्या बोले बगहा एसडीएम?: वहीं सीएम के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सर्वेक्षण करते हुए वाल्मीकीनगर पहुंचेंगे. उसके बाद गंडक नारायणी नदी पर स्थित गंडक बराज का भी निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें:

बगहा में आफत की 'बाढ़', SSB कैंप में घुसा गंडक का पानी, कई गांवों में लोगों ने मचान पर ली शरण - FLOOD IN BAGAHA

बगहा में विकराल हुई गंडक, उफान आने से 100 से ज्यादा लोग फंसे, भूखे प्यासे ऐसे कटी रात, पीड़ितों ने सुनाई आपबीती - Flood in Bihar

कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के कारण दर्जनों गांवों में घुसा पानी, ऊंचे स्थान पर शरण लेने को लोग मजबूर - Flood In Saharsa

गोपालगंज में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा गंडक, बाल्मिकीनगर बराज से 4 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी डिस्चार्ज - Flood in Bihar

Last Updated : Jul 8, 2024, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.