पटनाः भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने पूरे सूबे में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. गर्मी के कारण कई जिलों से लगातार मौत की खबरे आ रही हैं. आपदा की ऐसी स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को कई अहम निर्देश जारी किए हैं.
'पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करें': मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी और भयंकर लू के प्रकोप से उत्पन्न हालात को देखते हुए जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पानी के टैंकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि "लोगों को गर्मी और लू से बचाने के लिए उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए मार्किंग की व्यवस्था की जाय"
स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देशः सीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं को भी चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुंडलीय अस्पतालों और सदर अस्पतालों में सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से तैयार रखने के भी निर्देश दिए हैं.
24 घंटे बिजली देने के निर्देशः इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने गांव हो या शहर सभी जगहों पर निर्बाध रूप से 24 घंटे बिजली सप्लाई के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके और बिजली गुल होने के कारण किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
पहले ही दे चुके हैं स्कूल बंद करने के निर्देशः इससे पहले सीएम ने राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश भी दिए थे, जिसके बाद मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी जिलाधिकारियों को 8 जून तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था. अब मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए उपाय करने के लिए कहा है.
लगातार बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ाः बता दें कि पूरा बिहार इन दिनों प्रचंड गर्मी की चपेट में है. कई जिलों का पारा 47 डिग्री के पार जा चुका है और सभी जगहों से मौत की खबरें लगातार आ रही हैं. वैसे सरकार ने अभी तक मौत का आधिकारिक आंकड़ा तो जारी नहीं किया है लेकिन अभी तक राज्य में 80 से ज्यादा लोग गर्मी के कारण दम तोड़ चुके हैं.