पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को पटना में रोड शो करने वाले हैं. भाजपा की ओर से उसकी तैयारी शुरू हो गई है. किसी प्रधानमंत्री का राजधानी पटना में पहली बार रोड शो होने जा रहा है. इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या इस रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. जदयू एमएलसी संजय गांधी ने संकेत दिये हैं सीएम शामिल हो सकते हैं.
सीएम के शामिल होने की संभावनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जदयू एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगी ऐसी संभावना है. उन्होंने कयास लगाये कि मुख्यमंत्री को शामिल होंगे. यहां, बता दें कि जेडीयू की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है. संजय गांधी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 11 मई से एक बार फिर से प्रचार अभियान शुरू होगा. पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री की एक भी चुनावी सभा नहीं हुई है.
पीएम के रोड शो की तैयारी: पीएम मोदी एनडीए के लिए लगातार सभा और रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. रोड शो के जरिए पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट को साधने की कोशिश करेंगे. रोड शो में दोनों निवर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला है. 12 मई की शाम वह बेली रोड से चलकर आएंगे और पूरे डाक बंगला के इलाका में रोड शो होगा.
पीएम अबतक कर चुके हैं पांच दौराः लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री अब तक पांच बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7 जनसभा भी. चार जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए हैं. जबकि तीन सभा जो कि गया, पूर्णिया और दरभंगा में हुई उसमें मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए थे. अब प्रधानमंत्री 12 मई को पटना में रोड शो के साथ 13 मई को हाजीपुर और सारण सहित तीन बड़ी जनसभा भी करेंगे. प्रधानमंत्री का 2 दिनों का कार्यक्रम है. जदयू नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री पटना में पीएम के रोड शो और जनसभा में भी शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः PM Modi in Bihar: पीएम मोदी बोले- बिहार को जो प्यार करता है, बिहार उसे उससे ज्यादा प्यार लौटाता है
इसे भी पढ़ेंः 'PM मोदी तो बिहार आ रहे हैं लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता कहां गायब हैं?', चिराग ने तेजस्वी से पूछा सवाल - CHIRAG PASWAN
इसे भी पढ़ेंः पटना में पीएम मोदी के रोड शो पर तेजस्वी यादव का तंज- 'नौकरी के एजेंडे ने PM को रोड पर ला खड़ा किया' - PM Modi Patna Road Show
इसे भी पढ़ेंः 2019 में 9 तो इस बार बिहार में 16 जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी, सवाल...टेंशन में BJP या कोई खास रणनीति? - Lok Sabha Election 2024