भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) अपने सभी 30 कैबिनेट मंत्रियों (Cabinest ministers of Mp) के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. 4 मार्च को पूरी कैबिनेट एक साथ रामलला के दर्शन और पूजा पाठ करेगी. इसके बाद अयोध्या में ही मोहन यादव कैबिनेट की बैठक भी होगी. पूरी कैबिनेट विशेष विमान से 4 मार्च को अयोध्या पहुंचेगी.
मोहन सरकार को दर्शन के लिए दिया गया समय
अयोध्या में रामलला (Ayodhya Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या जाने का विचार रखा था. इसके बाद प्रदेश सरकार ने राम जन्म भूमि ट्रस्ट को अपना कार्यक्रम भेजा था. राम जन्मभूमि (Ramjanm bhumi trust) ट्रस्ट ने सरकार को दर्शन के लिए 4 मार्च का समय दिया है. बताया जा रहा है कि अयोध्या में होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है.
Read more - ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा का अधिकार, CM मोहन यादव बोले- यह फैसला मील का पत्थर बनेगा इस अंदाज में शिवराज से मिले मोहन यादव, खास कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा |
प्राण प्रतिष्ठा पर प्रदेश में हुए थे विभिन्न कार्यक्रम
गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान की भूमिका में थे. कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों की तमाम हस्तियों के साथ सभी वर्गों के लोग शामिल हुए थे. हालांकि इस आयोजन में प्रोटोकॉल के चलते गिने-चुने लोगों को ही न्योता भेजा गया था. वहीं आयोजन के दौरान मध्यप्रदेश में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. ऐसे में एमी कैबिनेट के मंत्री अब जाकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक एमपी के सीएम और 30 मंत्रियों के अयोध्या जाने को लेकर यूपी सरकार ने खास व्यवस्थाएं भी की हैं।