ETV Bharat / state

SDM की गुंडागर्दी पर सीएम का एक्शन, रोड पर युवकों को जमकर पिटवाया था... - Mp news hindi

Cm Mohan Yadav Suspends SDM : उमरिया जिले के एसडीएम के वायरल वीडियो पर सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए निलंबित करने के निर्देश दिए हैं, सीएम ने कहा कि प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Cm Mohan Yadav Suspends Umariya SDM
SDM की गुंडागर्दी पर सीएम का एक्शन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 4:55 PM IST

उमरिया. सोमवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग दो युवकों की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि युवकों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है और लोग तमाशबीन बने खड़े हैं. बाद में सामने आया कि ये बांधवगढ़ के एसडीएम अमित सिंह (Bandhavgarh Sdm Amit Singh) और तहसीलदार विनोद कुमार हैं. पिटाई करने वाले इन्हीं के कर्मचारी हैं. युवकों का कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने एसडीएम साहब के वाहन को ओवरटेक कर लिया था.

सीएम ने तुरंत लिया एक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी जैसे ही सीएम मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) को लगी, उन्होंने एसडीएम अमित सिंह को निलंबित करने के निर्देश दे दिए. सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है, प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' बता दें कि सीएम ने युवकों से मारपीट के मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में SDM बांधवगढ़ अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ सिविल लाइन चौकी में मामला दर्ज किया गया है.

  • बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

    मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : CM@DrMohanYadav51

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओवरटेक करने से गुस्साए एसडीएम

जानकारी के मुताबिक भरौला निवासी प्रकाश दहिया और शिव यादव नामक युवक अपनी कार क्रमांक MP20 CK 2951 से खैरा से भरौला जा रहे थे. इन युवकों ने एसडीएम के वाहन को ओवरटेक कर लिया था. इसके बाद एसडीएम साहब को इतना गुस्सा आ गया कि जीप से युवकों को घंघरी ओवरब्रिज के पास रुकवाया फिर अपने डाइवर और एक अन्य व्यक्ति से जमकर पिटवाया. इस पर भी जब साहब का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो उन्होंने युवकों के कांच फुड़वा दिए.

युवकों को आई गंभीर चोट

इस घटना में मारपीट से प्रकाश और शिव बुरी तरह जख्मी हो गए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब युवकों की पिटाई की जा रही थी, तभी किसी ने अधिकारियों की पूरी करतूत का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया. इस घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more -

बांधवगढ़ SDM ने युवकों की कराई पिटाई, कर्मचारियों ने दम भर मारा फिर फोड़े कार के कांच

कूनो के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बुरी खबर, बाघ शावक का शव मिलने से हड़कंप, गले की हड्डी टूटी

उमरिया. सोमवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग दो युवकों की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि युवकों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है और लोग तमाशबीन बने खड़े हैं. बाद में सामने आया कि ये बांधवगढ़ के एसडीएम अमित सिंह (Bandhavgarh Sdm Amit Singh) और तहसीलदार विनोद कुमार हैं. पिटाई करने वाले इन्हीं के कर्मचारी हैं. युवकों का कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने एसडीएम साहब के वाहन को ओवरटेक कर लिया था.

सीएम ने तुरंत लिया एक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी जैसे ही सीएम मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) को लगी, उन्होंने एसडीएम अमित सिंह को निलंबित करने के निर्देश दे दिए. सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है, प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' बता दें कि सीएम ने युवकों से मारपीट के मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में SDM बांधवगढ़ अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ सिविल लाइन चौकी में मामला दर्ज किया गया है.

  • बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

    मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : CM@DrMohanYadav51

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओवरटेक करने से गुस्साए एसडीएम

जानकारी के मुताबिक भरौला निवासी प्रकाश दहिया और शिव यादव नामक युवक अपनी कार क्रमांक MP20 CK 2951 से खैरा से भरौला जा रहे थे. इन युवकों ने एसडीएम के वाहन को ओवरटेक कर लिया था. इसके बाद एसडीएम साहब को इतना गुस्सा आ गया कि जीप से युवकों को घंघरी ओवरब्रिज के पास रुकवाया फिर अपने डाइवर और एक अन्य व्यक्ति से जमकर पिटवाया. इस पर भी जब साहब का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो उन्होंने युवकों के कांच फुड़वा दिए.

युवकों को आई गंभीर चोट

इस घटना में मारपीट से प्रकाश और शिव बुरी तरह जख्मी हो गए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब युवकों की पिटाई की जा रही थी, तभी किसी ने अधिकारियों की पूरी करतूत का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया. इस घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more -

बांधवगढ़ SDM ने युवकों की कराई पिटाई, कर्मचारियों ने दम भर मारा फिर फोड़े कार के कांच

कूनो के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बुरी खबर, बाघ शावक का शव मिलने से हड़कंप, गले की हड्डी टूटी

Last Updated : Jan 23, 2024, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.