उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से अपनी सरकार को चलाते हैं, लेकिन अब मुख्यमंत्री का नया ठिकाना भी होगा. उज्जैन के कोठी रोड स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के कुल सचिव के बंगले को मुख्यमंत्री के बंगले का नाम मिलेगा. यहां से मुख्यमंत्री उज्जैन की जनता और जिले की जनता का हाल-चाल जान सकेंगे. अधिकारियों से मुलाकात करने और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात और रात्रि विश्राम इसी बंगले में करेंगे.
विश्वविद्यालय के कुल सचिव को बनाया सीएम का बंगला
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन के रहने वाले हैं. उनका पहले से ही उज्जैन उत्तर की गीता कॉलोनी में मकान है, लेकिन सरकारी कामकाज को संचालित करने के लिए विक्रम विश्वविद्यालय के कुल सचिव के बंगले को मुख्यमंत्री का आवास और कार्यालय बनकर तैयार किया जा रहा है. फिलहाल बंगले में रंगी पुताई का कार्य तेजी से चल रहा है. संभवत कुछ दिनों में यहां से मुख्यमंत्री उज्जैन की जनता का हाल-चाल जान सकेंगे.
यहां पढ़ें... |
पहली बार कोई सीएम विश्वविद्यालय के किसी बंगले का करेंगे उपयोग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बंगले की सुरक्षा भी अब बढ़ा दी गई है. वहीं पुलिस कर्मियों के साए में बंगले में किसी भी आने-जाने वाले व्यक्तियों पर रोक लगा दी गई है. विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने साफ -सफाई के साथ ही साथ साज-सज्जा का काम भी शुरू कर दिया है. सीएम हाउस के लिए कुल सचिव बंगले का चयन सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है. साथ ही प्रशासनिक संकुल भवन नजदीक होने प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय और आवास भी नजदीक होगे. यह पहला अवसर होगा कि मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के किसी बंगले का उपयोग अपने कार्यालय और विश्राम के लिए करेंगे.