भोपाल। मध्यप्रदेश में अफसरशाही बेलगाम है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कड़ी कार्रवाई के बाद भी अफसरों की कार्यप्रणाली सुधरने का नाम नहीं ले रही है. सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से अपने जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आने पर सीएम मोहन यादव ने एक्शन लिया है. उन्होंने एसडीएम को हटाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि इससे पहले अधिकारियों की बदसलूकी पर सीएम ने कड़ा एक्शन लिया है. सीएम लगातार नसीहत दे रहे हैं कि नागरिकों से अफसर इंसानियत से पेश आएं.
-
सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। - CM@DrMohanYadav51
">सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 25, 2024
इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। - CM@DrMohanYadav51सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 25, 2024
इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। - CM@DrMohanYadav51
अब तक इन अफसरों पर कार्रवाई
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अब तक चार बड़े अधिकारियों पर एक्शन लिया है. कार सवार युवकों को लाठी से पिटवाने वाले एसडीएम के खिलाफ भी बड़ा एक्शन लिया गया. सीएम ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. इसके अलावा देवास जिले की सोनकच्छ तहसीलदार ने किसान से बदजुबानी की तो उन्हें तत्काल हटाया गया. इसके पहले शाजापुर कलेक्टर को भी हटाया जा चुका है. सीएम मोहन यादव ने साफ कहा है कि सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है. अफसरों को लोगों के साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए.
ALSO READ: |
क्या है मामला
सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम असवन राम चिरावन ने एक महिला कर्मचारी से जूता पहनवाए. एसडीएम द्वारा महिला से जूता पहनाने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. बताया जाता है कि महिला ने अपनी नौकरी बचाने के लिए अधिकारी को जूते पहनाए. हालांकि अधिकारी और महिला ने इस बात से इंकार किया है. महिला ने इसे अपनी स्वेच्छा बताया था. ये घटना 22 जनवरी की है. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान ये वाकया हुआ था.