ETV Bharat / state

दिल्ली में सीएम मनोहर लाल ने की पीएम मोदी, जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश के संगठन और चुनावी रणनीति को लेकर बातचीत हुई है.

Manohar Lal Meets Modi
Manohar Lal Meets Modi
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2024, 3:34 PM IST

दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी के साथ प्रदेश के राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं पर भी बातचीत की. आने वाले लोकसभा और राज्यसभा चुनाव को लेकर उनकी ये मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मुलाकात के बारे में मनोहर लाल ने अपने सोशल मीडिया X पर भी ट्वीट किया है.

'आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री जी से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर प्रदेश के विकास व संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. उनका दूरदर्शिता पूर्ण मार्गदर्शन सदैव नई ऊर्जा के साथ जनसेवा की प्रेरणा देता है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आने वाले लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच मंथन हुआ.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ये दिल्ली दौरा लोकसभा और राज्यसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मीडिया कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक करेंगे. वहीं छोटी टोली के साथ भी मुख्यमंत्री ने मैराथन बैठक की थी. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दोनों नेताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

हरियाणा में इसी साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव होना है. लोकसभा चुनाव में के बाद अक्टूबर महीने तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. हालांकि बीच में ये कयास लगाये जा रहे थे कि विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही हो सकता है लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. बीजेपी हरियाणा में पूरी तरह चुनावी तैयारी में जुटी है इसलिए सीएम की बड़े नेताओं के साथ मुलाकात अहम है.

दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद जायेंगे. वो 2 और 3 फरवरी तक फरीदाबाद में रहेंगे और सूरजकुंड में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मेले में शिरकत करेंगे. सूरजकुंड में अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की शुरुआत 2 फरवरी से हो रही है. इस मेले में दुनिया के कई देशों के स्टॉल लगते हैं, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हस्तशिल्प के सामानों को प्रदर्शन होता है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दावा, हरियाणा में सरकारी नौकरियों में योग्य युवाओं की हो रही भर्ती

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गांव और समाज के नाम किया पैतृक घर, जानिए वजह

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान- हरियाणा में जल्द भरे जाएंगे 60 हजार ग्रुप C और D के पद

दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी के साथ प्रदेश के राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं पर भी बातचीत की. आने वाले लोकसभा और राज्यसभा चुनाव को लेकर उनकी ये मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मुलाकात के बारे में मनोहर लाल ने अपने सोशल मीडिया X पर भी ट्वीट किया है.

'आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री जी से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर प्रदेश के विकास व संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. उनका दूरदर्शिता पूर्ण मार्गदर्शन सदैव नई ऊर्जा के साथ जनसेवा की प्रेरणा देता है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आने वाले लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच मंथन हुआ.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ये दिल्ली दौरा लोकसभा और राज्यसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मीडिया कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक करेंगे. वहीं छोटी टोली के साथ भी मुख्यमंत्री ने मैराथन बैठक की थी. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दोनों नेताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

हरियाणा में इसी साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव होना है. लोकसभा चुनाव में के बाद अक्टूबर महीने तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. हालांकि बीच में ये कयास लगाये जा रहे थे कि विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही हो सकता है लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. बीजेपी हरियाणा में पूरी तरह चुनावी तैयारी में जुटी है इसलिए सीएम की बड़े नेताओं के साथ मुलाकात अहम है.

दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद जायेंगे. वो 2 और 3 फरवरी तक फरीदाबाद में रहेंगे और सूरजकुंड में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मेले में शिरकत करेंगे. सूरजकुंड में अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की शुरुआत 2 फरवरी से हो रही है. इस मेले में दुनिया के कई देशों के स्टॉल लगते हैं, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हस्तशिल्प के सामानों को प्रदर्शन होता है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दावा, हरियाणा में सरकारी नौकरियों में योग्य युवाओं की हो रही भर्ती

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गांव और समाज के नाम किया पैतृक घर, जानिए वजह

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान- हरियाणा में जल्द भरे जाएंगे 60 हजार ग्रुप C और D के पद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.