गिरिडीहः राज्य में चुनाव की घंटी बजने वाली है. इसलिये आजकल राजनीतिक गिद्ध भी मंडराने लगे हैं. कोई असम का गिद्ध यहां मंडरा रहा है तो कोई छत्तीसगढ़ का गिद्ध यहां देखा जा रहा है. ये सब छोटे गिद्ध हैं, जल्द ही बड़ा गिद्ध आएगा. लोगों को धर्म जाती के नाम पर बांटेगा, बरगलाने का प्रयास करेगा. लेकिन हमें सचेत रहना है. ये तमाम बातें गिरिडीह के गांडेय प्रखंड अंतर्गत कुण्डलवादाह पंचायत में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही हैं. सीएम हेमंत ने भाजपा का नाम लिए बगैर भाजपा के नेताओं को गिद्ध की संज्ञा दी.
सीएम हेमंत सोरेन यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इनलोगों ने क्या क्या नहीं किया, चार साल तक हमें परेशान किया. इनलोगों ने मुझे जेल में डाल दिया लेकिन यहां के आदिवासी-मूलवासियों के आशीर्वाद से मैं जेल से बाहर आ सका. ये लोग यहां घुसपैठियों की बात करता है लव जिहाद, लैंड जिहाद की बात करते हैं. हम पूछते हैं कि सरना धर्म कोड क्यूं नहीं दिया जब हमारा पहचान ही नहीं तो हमारा गायब होने लाजमी है. झारखंड के पिछड़ों के अधिकार को 27 की जगह 14 कर दिया. हमलोग कानून बनाने के लिए प्रस्ताव दिल्ली भेजते हैं तो वहां से वापस भेज देते हैं. अब तो मंईयां योजना के खिलाफ भी कोर्ट चले गए. महिलाओं को सम्मान से रोकने के लिए कानून का सहारा ले रहे हैं. हमलोग माताओं-बहनों को सम्मान राशि दे रहे हैं तो ये लोग कहते हैं कि वोट के लिए पैसा बांटा जा रहा है. भाजपा ने महंगाई बढ़ाई है. इनके पास किसानों, महिलाओं के लिए पैसा नहीं है. इनके पास अपने दोस्तों के लिए करोड़ों है.
विपक्ष के यही लोग घुसपैठ, लव जिहाद, लैंड जिहाद की बात करते हैं। कहते हैं कि आदिवासियों की जनसंख्या घट रही है। मैं पूछता हूं कि आदिवासियों को सरना धर्मकोड क्यों नहीं दिया? हमारी जब पहचान ही नहीं है तो हमारा गायब होना स्वाभाविक है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 9, 2024
माननीय विधानसभा से हमने आदिवासियों के लिए आदिवासी… pic.twitter.com/BhMORuuB2Z
'जो काम देश की किसी राज्य में नहीं हुआ वह झारखंड सरकार ने किया'
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को सर्वजन पेंशन मिल रहा है. आज तो ढिबरी लेकर भी खोजेंगे तो एक भी वृद्ध नहीं मिलेगा जिसे पेंशन नहीं मिल रहा है. मंईयां सम्मान योजना में किसी बिचौलिए की नहीं चली. हमने सरकारी मुलाजिम के लिए भी काम किया. हमने ऐसा काम किया जो देश का एक भी राज्य नहीं कर सका.
बोरो खिलाड़ी के सहारे मैदान में भाजपा- मंत्री इरफान अंसारी
मंत्री इरफान अंसारी ने कल्पना सोरेन को दुर्गा स्वरूप कह कर संबोधित किया. आगे मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया. कल्पना सोरेन की मेहनत के कारण ही झारखंड के राम जेल से बाहर आये. भाजपा ने झारखंड को बर्बाद कर दिया तबाह कर दिया. हेमंत सोरेन किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते है. माताओं के खाते में पैसा जा रहा है तो भाजपा के पेट मे दर्द हो रहा है. केंद्र सरकार ने पीएम आवास की राशि रोक दी तो हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास दिया. 17 हजार की जगह 50 हजार अबुआ आवास गिरिडीह और गांडेय को मिलेगा. कहा कि भाजपा के लोग बोरो खिलाड़ी के सहारे मैदान में है. बाबूलाल, अर्जुन, मधु कोड़ा, चंपाई सोरेन सभी बोरो खिलाड़ी हैं. वर्तमान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं और आगे भी रहेंगे.
आज गिरिडीह के ताराटांड में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर गिरिडीह और धनबाद जिला में करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों के वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ। आप सभी को इस अवसर पर हार्दिक बधाई,… pic.twitter.com/4yJRv1AkGT
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 9, 2024
गिरिडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
गिरिडीह में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. यहां लोगों को 1105 करोड़ की योजना की सौगात दी. वहीं इस दौरान मंच से सीएम ने लोगों को संबोधित किया. वहीं मुख्यमंत्री के अलावा इस कार्यक्रम को मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, विधायक मथुरा महतो, विधायक कल्पना सोरेन ने भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के कैलूडीह मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत भी हुए शामिल - Government at your doorstep
इसे भी पढ़ें- पूरे परिवार को जेल भेजने की हो रही तैयारी, मेरे पीछे पड़े हैं सात पूर्व सीएम : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - CM Hemant Soren