ETV Bharat / state

भव्य रूप में दिखेगा तपोवन मंदिर, नये मंदिर के लिए भूमि पूजन के साथ प्रारूप हुआ जारी - Shri Ram Janaki Temple

Ranchi Tapovan Temple. रांची के तपोवन मंदिर परिसर में श्रीराम जानकी मंदिर का भूमि पूजन हुआ साथ ही प्रारूप का अनावरण भी किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई विधायक और नेता मौजूद रहे.

Shri Ram Janaki Temple
श्रीराम जानकी मंदिर का प्रारुप (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 9, 2024, 6:56 PM IST

रांची: अयोध्या श्रीराम मंदिर के तर्ज पर रांची में भव्य श्रीराम जानकी मंदिर बनने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ आज 9 अगस्त को भूमि पूजन के साथ मंदिर के प्रारुप का अनावरण किया गया.

सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

तपोवन मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस मंदिर का प्रारूप वही तैयार किया है जिन्होंने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की भव्य मंदिर का प्रारूप तैयार किया था. उन्होंने अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर को स्वाधीनता जैसा बताते हुए कहा कि लाखों करोड़ों लोगों की आस्था इसको लेकर बनी हुई है और वहां अभी और कई मंदिर निकट भविष्य में बनाए जायेंगे.

चंपत राय ने तपोवन मंदिर के नये रूप में आने वाले समय में दिखने की शुभकामना देते हुए कहा कि इस स्थल के प्रति आस्था लोगों की देखते बन रही है. बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे बर्बरता पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए चंपत राय ने कहा कि भारत सरकार इस दिशा में वक्तव्य जारी कर चुका है और परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है.

जन सहयोग से भव्य रूप में बनेगा तपोवन मंदिर-ओमप्रकाश शरण

इस मौके पर तपोवन मंदिर के महंत ओमप्रकाश शरण ने कहा कि श्रीराम जानकी मंदिर भव्य रूप में 2028-29 तक बन कर दिखेगा. उन्होंने कहा कि तपोवन मंदिर नागर शैली में सिर्फ पत्थर से ही निर्मित होगा. इसके लिए नक्शा पास कराया जा चुका है. मंदिर निर्माण कार्य निर्वाध रूप से चलता रहे इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है.

कार्यक्रम के बाद पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, सभी तरह के सहयोग का दिया आश्वासन

तपोवन मंदिर में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने महंत ओमप्रकाश शरण से नये मंदिर के प्रारूप को देखा और जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने हर संभव सहयोग का भरोसा मंदिर प्रबंधन को दिया. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तपोवन स्थल से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और इसके विकास के लिए कदम भी उठाए गए हैं.

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन आज हुआ है. हमारी ओर से हरसंभव सहयोग मंदिर प्रबंधन को दिया जायेगा. इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा विधायक नवीन जायसवाल, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- नये रूप में दिखेगा तपोवन मंदिर, 500 करोड़ की लागत से अगले तीन साल में बनकर तैयार होगा - Construction of Tapovan Temple

रांची: अयोध्या श्रीराम मंदिर के तर्ज पर रांची में भव्य श्रीराम जानकी मंदिर बनने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ आज 9 अगस्त को भूमि पूजन के साथ मंदिर के प्रारुप का अनावरण किया गया.

सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

तपोवन मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस मंदिर का प्रारूप वही तैयार किया है जिन्होंने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की भव्य मंदिर का प्रारूप तैयार किया था. उन्होंने अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर को स्वाधीनता जैसा बताते हुए कहा कि लाखों करोड़ों लोगों की आस्था इसको लेकर बनी हुई है और वहां अभी और कई मंदिर निकट भविष्य में बनाए जायेंगे.

चंपत राय ने तपोवन मंदिर के नये रूप में आने वाले समय में दिखने की शुभकामना देते हुए कहा कि इस स्थल के प्रति आस्था लोगों की देखते बन रही है. बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे बर्बरता पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए चंपत राय ने कहा कि भारत सरकार इस दिशा में वक्तव्य जारी कर चुका है और परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है.

जन सहयोग से भव्य रूप में बनेगा तपोवन मंदिर-ओमप्रकाश शरण

इस मौके पर तपोवन मंदिर के महंत ओमप्रकाश शरण ने कहा कि श्रीराम जानकी मंदिर भव्य रूप में 2028-29 तक बन कर दिखेगा. उन्होंने कहा कि तपोवन मंदिर नागर शैली में सिर्फ पत्थर से ही निर्मित होगा. इसके लिए नक्शा पास कराया जा चुका है. मंदिर निर्माण कार्य निर्वाध रूप से चलता रहे इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है.

कार्यक्रम के बाद पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, सभी तरह के सहयोग का दिया आश्वासन

तपोवन मंदिर में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने महंत ओमप्रकाश शरण से नये मंदिर के प्रारूप को देखा और जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने हर संभव सहयोग का भरोसा मंदिर प्रबंधन को दिया. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तपोवन स्थल से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और इसके विकास के लिए कदम भी उठाए गए हैं.

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन आज हुआ है. हमारी ओर से हरसंभव सहयोग मंदिर प्रबंधन को दिया जायेगा. इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा विधायक नवीन जायसवाल, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- नये रूप में दिखेगा तपोवन मंदिर, 500 करोड़ की लागत से अगले तीन साल में बनकर तैयार होगा - Construction of Tapovan Temple

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.