ETV Bharat / state

जमशेदपुर के लोगों को सीएम हेमंत ने दी सौगात, एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन में ओपीडी सेवा शुरू - MGM Medical College Hospital

जमशेदपुर समेत कोल्हान के लोगों को झारखंड सरकार ने सौगात दी है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित भवन में ओपीडी सेवा शुरू हो गई है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

MGM Medical College Hospital
एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन और ओपीडी का उद्घाटन करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

जमशेदपुरः शहर के मानगो-डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नवनिर्मित भवन और ओपीडी का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोल्हान के लोगों के लिए यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती, संजीव सरदार, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, पूर्वी सिंहभूम के डीसी, सिविल सर्जन समेत तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम ने नवनिर्मित अस्पताल का लिया जायजा

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवनिर्मित अस्पताल का जायजा लिया और व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को हर सुविधा देने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में ओपीडी का संचालन होगा और जल्द ही अस्पताल पूरी तरह क्रियाशील हो जाएगा.

MGM Medical College Hospital
एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन और ओपीडी का उद्घाटन करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

हवाई मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे थे सीएम

रांची हवाई मार्ग से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बालिगुमा स्थित बाबा तिलका मांझी मैदान पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से एमजीएम मेडिकल अस्पताल पहुंचे.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर अस्पताल और आसपास के इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी.

376 करोड़ की लागत से बना है अस्पताल

आपको बता दें कि 376 करोड़ की लागत से 30 एकड़ में एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हुआ है. अस्पताल में सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं. सात मंजिला 751 बेड वाले इस अस्पताल में 100 बेड वाला आईसीयू वार्ड है. साथ ही कैंथलैब के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है. परिसर में तीन अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. वर्तमान में अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू हो गई है और एमएनसी के गाइडलाइन के तहत आगे काम होगा.

MGM Medical College Hospital
एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल का नवनिर्मित भवन. (फोटो-ईटीवी भारत)

कोल्हान के लोगों को इलाज कराने में होगी सुविधा

एमजीएम मेडिकल अस्पताल के नवनिर्मित भवन में ओपीडी सेवा शुरू हो जाने से अब जमशेदपुर समेत कोल्हान के लोग एक छत के नीचे सभी बीमारियों का इलाज करा सकेंगे. अत्याधुनिक संसाधन के साथ सुपर मॉडल के तर्ज पर अस्पताल को बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-

जमशेदपुर को जल्द मिलेगा 751 बेड का अस्पताल, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन: बन्ना गुप्ता - Hospital In Jamshedpur

रघुवर दास ने एमजीएम में बन रहे नए अस्पताल का किया निरीक्षण, राज्य में अस्पतालों की कमी के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

झारखंड IMA की बैठक, राज्य के 50 बेडेड तक के निजी अस्पताल क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट से रहेंगे बाहर - IMA Meeting in Jharkhand

जमशेदपुरः शहर के मानगो-डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नवनिर्मित भवन और ओपीडी का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोल्हान के लोगों के लिए यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती, संजीव सरदार, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, पूर्वी सिंहभूम के डीसी, सिविल सर्जन समेत तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम ने नवनिर्मित अस्पताल का लिया जायजा

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवनिर्मित अस्पताल का जायजा लिया और व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को हर सुविधा देने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में ओपीडी का संचालन होगा और जल्द ही अस्पताल पूरी तरह क्रियाशील हो जाएगा.

MGM Medical College Hospital
एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन और ओपीडी का उद्घाटन करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

हवाई मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे थे सीएम

रांची हवाई मार्ग से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बालिगुमा स्थित बाबा तिलका मांझी मैदान पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से एमजीएम मेडिकल अस्पताल पहुंचे.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर अस्पताल और आसपास के इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी.

376 करोड़ की लागत से बना है अस्पताल

आपको बता दें कि 376 करोड़ की लागत से 30 एकड़ में एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हुआ है. अस्पताल में सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं. सात मंजिला 751 बेड वाले इस अस्पताल में 100 बेड वाला आईसीयू वार्ड है. साथ ही कैंथलैब के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है. परिसर में तीन अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. वर्तमान में अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू हो गई है और एमएनसी के गाइडलाइन के तहत आगे काम होगा.

MGM Medical College Hospital
एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल का नवनिर्मित भवन. (फोटो-ईटीवी भारत)

कोल्हान के लोगों को इलाज कराने में होगी सुविधा

एमजीएम मेडिकल अस्पताल के नवनिर्मित भवन में ओपीडी सेवा शुरू हो जाने से अब जमशेदपुर समेत कोल्हान के लोग एक छत के नीचे सभी बीमारियों का इलाज करा सकेंगे. अत्याधुनिक संसाधन के साथ सुपर मॉडल के तर्ज पर अस्पताल को बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-

जमशेदपुर को जल्द मिलेगा 751 बेड का अस्पताल, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन: बन्ना गुप्ता - Hospital In Jamshedpur

रघुवर दास ने एमजीएम में बन रहे नए अस्पताल का किया निरीक्षण, राज्य में अस्पतालों की कमी के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

झारखंड IMA की बैठक, राज्य के 50 बेडेड तक के निजी अस्पताल क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट से रहेंगे बाहर - IMA Meeting in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.