ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में गरजे सीएम हेमंत, कहा- भाजपा को खदड़ने का इंडिया गठबंधन ने लिया है फैसला

सीएम हेमंत सोरेन ने जामताड़ा में इरफान अंसारी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया.

CM Hemant Soren In Jamtara
जामताड़ा में चुनावी सभा में मौजूद सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

जामताड़ाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जामताड़ा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी के पक्ष में रविवार को जामताड़ा के दक्षिण बहल गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा के तरह-तरह के जुमले और तरह-तरह के षड्यंत्र से निपटने के लिए हमने झारखंड में एक मजबूत इंडिया गठबंधन बनाया है. जिसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद और वामदल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमने जामताड़ा से नहीं बल्कि पूरे झारखंड से भाजपा को भगाने का फैसला लिया है. उन्होंने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि यह काम तभी संभव है जब आपलोग यहां से इरफान अंसारी को जिताएंगे.

जामताड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमलोगों ने पांच साल तक इन्हें सत्ता से बाहर रखा. भाजपा की नजर झारखंड की खनिज-संपदा और जल-जल-जमीन पर है. सीएम ने सवालिया लहजे में कहा कि आज तक भाजपा ने एक काम अल्पसंख्यकों के लिए किया हो तो बताएं, एक भी काम किसानों के लिए किया हो तो बताएं. इन्होंने अल्पसंख्यक और किसानों के लिए कुछ नहीं किया. ये लोग सिर्फ और सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि झारखंड में पूरे देश के भाजपा नेता झारखंड में डेरा डाले हुए हैं. पहली बार राज्य अलग होने के बाद हमने भाजपा को 5 सालों तक सत्ता से दूर रखा है. सत्ता से दूर रहने को कारण ये छटपटाहट में हैं जैसे बिन पानी के मछली छटपटाती है, वैसे ही भाजपा बिना सत्ता के झारखंड में छटपटा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा कभी पूरा होने वाला नहीं है.

बता दें कि जामताड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी लगातार दो टर्म से इस सीट से विधायक हैं और तीसरी बार भी चुनावी मैदान में हैं. उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन से है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने कहा सत्ता के लिए प्रत्याशी को दिखाया जा रहा है ईडी-सीबीआई का डर, क्या इशारा धनवार पर!

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने पत्नी कल्पना सोरेन के लिए की चुनावी रैली, बीजेपी को बताया कोबरा से भी खतरनाक

Jharkhand Election 2024: पहले चरण में बना ली बढ़त, दूसरे में आशीर्वाद देकर एनडीए को करें बाहरः हेमंत सोरेन

जामताड़ाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जामताड़ा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी के पक्ष में रविवार को जामताड़ा के दक्षिण बहल गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा के तरह-तरह के जुमले और तरह-तरह के षड्यंत्र से निपटने के लिए हमने झारखंड में एक मजबूत इंडिया गठबंधन बनाया है. जिसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद और वामदल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमने जामताड़ा से नहीं बल्कि पूरे झारखंड से भाजपा को भगाने का फैसला लिया है. उन्होंने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि यह काम तभी संभव है जब आपलोग यहां से इरफान अंसारी को जिताएंगे.

जामताड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमलोगों ने पांच साल तक इन्हें सत्ता से बाहर रखा. भाजपा की नजर झारखंड की खनिज-संपदा और जल-जल-जमीन पर है. सीएम ने सवालिया लहजे में कहा कि आज तक भाजपा ने एक काम अल्पसंख्यकों के लिए किया हो तो बताएं, एक भी काम किसानों के लिए किया हो तो बताएं. इन्होंने अल्पसंख्यक और किसानों के लिए कुछ नहीं किया. ये लोग सिर्फ और सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि झारखंड में पूरे देश के भाजपा नेता झारखंड में डेरा डाले हुए हैं. पहली बार राज्य अलग होने के बाद हमने भाजपा को 5 सालों तक सत्ता से दूर रखा है. सत्ता से दूर रहने को कारण ये छटपटाहट में हैं जैसे बिन पानी के मछली छटपटाती है, वैसे ही भाजपा बिना सत्ता के झारखंड में छटपटा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा कभी पूरा होने वाला नहीं है.

बता दें कि जामताड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी लगातार दो टर्म से इस सीट से विधायक हैं और तीसरी बार भी चुनावी मैदान में हैं. उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन से है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने कहा सत्ता के लिए प्रत्याशी को दिखाया जा रहा है ईडी-सीबीआई का डर, क्या इशारा धनवार पर!

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने पत्नी कल्पना सोरेन के लिए की चुनावी रैली, बीजेपी को बताया कोबरा से भी खतरनाक

Jharkhand Election 2024: पहले चरण में बना ली बढ़त, दूसरे में आशीर्वाद देकर एनडीए को करें बाहरः हेमंत सोरेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.