ETV Bharat / state

दुमका पहुंचे सीएम चंपई सोरेन, गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया स्वागत

CM Champai Soren reached Dumka. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार्टर्ड प्लेन से दुमका पहुंचे. पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण करने आए हैं.

CM Champai Soren reached Dumka tour
CM Champai Soren reached Dumka tour
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 1:37 PM IST

दुमकाः सीएम चंपई सोरेन चार्टर प्लेन से दुमका आए. एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया. उन्हें गार्ड ऑफर ऑनर दिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री हवाई अड्डे से कमारदुधानी स्टेडियम के लिए रवाना हो गए.

दुमका पहुंचे सीएम

बता दें कि मंगलवार दोपहर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दुमका पहुंचे. वे चार्टर प्लेन से हवाई अड्डे पर उतरे. मिली जानकारी के मुताबिक रांची में मौसम खराब होने की वजह से हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका. इसी वजह से वो चार्टर्ड प्लेन से दुमका पहुंचे. दुमका पहुंचने पर हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हवाई अड्डे से वो कार्यक्रम स्थल कमारदुधानी स्टेडियम के लिए रवाना हो गए. यही पर अबुआ आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इसी में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे हैं.

अबुआ आवास के लाभुकों को देंगे स्वीकृति पत्र

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दुमका में 9800 अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे. इसके साथ ही उसके लिए प्रथम किस्त भी जारी करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का यह दुमका का दूसरा दौरा है. इससे पहले शपथ ग्रहण के बाद वो दुमका पहुंचे थे. यहां उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ेंः

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का दुमका दौरा, अबुआ आवास योजना के लाभुकों को देंगे स्वीकृति पत्र, जारी करेंगे पहली किस्त


दुमकाः सीएम चंपई सोरेन चार्टर प्लेन से दुमका आए. एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया. उन्हें गार्ड ऑफर ऑनर दिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री हवाई अड्डे से कमारदुधानी स्टेडियम के लिए रवाना हो गए.

दुमका पहुंचे सीएम

बता दें कि मंगलवार दोपहर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दुमका पहुंचे. वे चार्टर प्लेन से हवाई अड्डे पर उतरे. मिली जानकारी के मुताबिक रांची में मौसम खराब होने की वजह से हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका. इसी वजह से वो चार्टर्ड प्लेन से दुमका पहुंचे. दुमका पहुंचने पर हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हवाई अड्डे से वो कार्यक्रम स्थल कमारदुधानी स्टेडियम के लिए रवाना हो गए. यही पर अबुआ आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इसी में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे हैं.

अबुआ आवास के लाभुकों को देंगे स्वीकृति पत्र

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दुमका में 9800 अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे. इसके साथ ही उसके लिए प्रथम किस्त भी जारी करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का यह दुमका का दूसरा दौरा है. इससे पहले शपथ ग्रहण के बाद वो दुमका पहुंचे थे. यहां उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ेंः

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का दुमका दौरा, अबुआ आवास योजना के लाभुकों को देंगे स्वीकृति पत्र, जारी करेंगे पहली किस्त


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.