ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना फिर से होगी शुरू, ग्रामीण कार्य विभाग की बैठक में CM का फैसला - nitish kumar

बिहार में इस बार मानसून शुरू होने के बाद से डेढ़ दर्जन से अधिक पुल पुलिया टूट गयी या फिर क्षतिग्रस्त हो गयी. इस वजह से सरकार की बहुत किरकिरी हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की और विभाग को निर्देश दिया है की जर्जर हो चुके पुल पुलिया की मरम्मत करें या फिर उसे तोड़ कर नया निर्माण करें. मुख्यमंत्री ने नए निर्माण के साथ उसके मेंटेनेंस को लेकर भी जोर दिया. पढ़ें, विस्तार से.

मुख्यमंत्री की बैठक.
मुख्यमंत्री की बैठक. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 16, 2024, 9:42 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार 16 अगस्त को 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की उपयोगिता को देखते हुये इसे फिर से शुरू करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को बचे हुये टोलों के लिये भी पथों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने के लिये कहा, ताकि उनकी सम्पर्कता सुलभ हो सके.

ग्रामीण सड़क निर्माण का कामः बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने ग्रामीण सड़कों और पुलों की योजनावार विस्तृत जानकारी दी. ग्रामीण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि छूटे हुये बसावटों में सम्पर्कता प्रदान करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना एवं अन्य राज्य योजना, ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना, ग्रामीण पथों के नवीनीकरण कार्यों की जानकारी दी.

nitish kumar
मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल मंत्री व अधिकारी. (ETV Bharat)

सड़कों की मेंटेनेंस भी जरूरीः बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद राज्य में हमलोगों ने बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराया है. हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराना ही नहीं है बल्कि उसका अच्छे से मेंटेनेंस भी उतना ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण पथों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करें. विभाग के अभियंता पथों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करेंगे तो बेहतर सड़कों का निर्माण होगा और सड़कें मेंटेन रहेंगी.
सड़क होने से आवागमन होता आसानः मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर सड़क होने से लोगों का आवागमन आसान होता है. राज्य में सड़कें बेहतर हो, इसके लिये संसाधनों की जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जायेगा. ग्रामीण इलाकों में जिन पथों की नवीनीकरण की आवश्यकता है उसका आकलन कर उस पर तेजी से काम करें. क्षतिग्रस्त पथों का पुनर्निर्माण कार्य भी तेजी से कराएं. बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार 16 अगस्त को 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की उपयोगिता को देखते हुये इसे फिर से शुरू करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को बचे हुये टोलों के लिये भी पथों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने के लिये कहा, ताकि उनकी सम्पर्कता सुलभ हो सके.

ग्रामीण सड़क निर्माण का कामः बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने ग्रामीण सड़कों और पुलों की योजनावार विस्तृत जानकारी दी. ग्रामीण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि छूटे हुये बसावटों में सम्पर्कता प्रदान करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना एवं अन्य राज्य योजना, ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना, ग्रामीण पथों के नवीनीकरण कार्यों की जानकारी दी.

nitish kumar
मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल मंत्री व अधिकारी. (ETV Bharat)

सड़कों की मेंटेनेंस भी जरूरीः बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद राज्य में हमलोगों ने बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराया है. हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराना ही नहीं है बल्कि उसका अच्छे से मेंटेनेंस भी उतना ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण पथों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करें. विभाग के अभियंता पथों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करेंगे तो बेहतर सड़कों का निर्माण होगा और सड़कें मेंटेन रहेंगी.
सड़क होने से आवागमन होता आसानः मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर सड़क होने से लोगों का आवागमन आसान होता है. राज्य में सड़कें बेहतर हो, इसके लिये संसाधनों की जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जायेगा. ग्रामीण इलाकों में जिन पथों की नवीनीकरण की आवश्यकता है उसका आकलन कर उस पर तेजी से काम करें. क्षतिग्रस्त पथों का पुनर्निर्माण कार्य भी तेजी से कराएं. बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.