ETV Bharat / state

पूंछरी लौठा में होंगे 250 करोड़ के विकास कार्य, सीएम गिरिराज जी की शरण में मनाएंगे जन्मदिन - DEVELOPMENT IN POONCHRI LAUTHA

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूंछरी लौठा में 250 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे. उनके साथ वेदांता ग्रुप के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे.

पूंछरी लौठा का होगा विकास
सीएम जाएंगे पूंछरी लौठा (ETV Bharat Deeg)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

भरतपुर/डीग : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार शाम तक डीग जिले के पूंछरी लौठा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां श्रीनाथ जी और गिरिराज जी की पूजा कर अपना जन्मदिन मनाएंगे. साथ ही यहां पर 250 करोड़ से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे. उनके साथ हिंदुस्तान जिंक और वेदांता ग्रुप के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे.

डीग जनसंपर्क अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पूंछरी का लौठा में आना प्रस्तावित है. सीएम भजनलाल ले साथ वेदांता ग्रुप के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल भी आएंगे. हिंदुस्तान जिंक ने अपने सीएसआर फंड से पूंछरी का लौठा में 250 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों के लिए योगदान दिया है. मुख्यमंत्री कल अपने जन्मदिन के मौके पर अनिल अग्रवाल के साथ इन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. ये कार्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, जल प्रबंधन और सामुदायिक सेवाओं में सुधार पर केंद्रित होंगे.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: जानिए 'पूंछरी के लौठा' की कहानी, जिनके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हैं अनन्य भक्त

रात्रि विश्राम श्रीनाथ मंदिर गेस्ट हाउस में : मुख्यमंत्री और अनिल अग्रवाल रात पूंछरी लौठा के श्रीनाथ मंदिर गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे. उनकी यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. भरतपुर और डीग पुलिस अलर्ट पर है, जबकि गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तैयारियों की निगरानी की. मुख्यमंत्री रविवार को जयपुर लौटने से पहले इन विकास योजनाओं को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ संवाद करेंगे. यह दौरा डीग क्षेत्र के विकास और राज्य में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

भरतपुर/डीग : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार शाम तक डीग जिले के पूंछरी लौठा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां श्रीनाथ जी और गिरिराज जी की पूजा कर अपना जन्मदिन मनाएंगे. साथ ही यहां पर 250 करोड़ से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे. उनके साथ हिंदुस्तान जिंक और वेदांता ग्रुप के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे.

डीग जनसंपर्क अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पूंछरी का लौठा में आना प्रस्तावित है. सीएम भजनलाल ले साथ वेदांता ग्रुप के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल भी आएंगे. हिंदुस्तान जिंक ने अपने सीएसआर फंड से पूंछरी का लौठा में 250 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों के लिए योगदान दिया है. मुख्यमंत्री कल अपने जन्मदिन के मौके पर अनिल अग्रवाल के साथ इन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. ये कार्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, जल प्रबंधन और सामुदायिक सेवाओं में सुधार पर केंद्रित होंगे.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: जानिए 'पूंछरी के लौठा' की कहानी, जिनके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हैं अनन्य भक्त

रात्रि विश्राम श्रीनाथ मंदिर गेस्ट हाउस में : मुख्यमंत्री और अनिल अग्रवाल रात पूंछरी लौठा के श्रीनाथ मंदिर गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे. उनकी यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. भरतपुर और डीग पुलिस अलर्ट पर है, जबकि गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तैयारियों की निगरानी की. मुख्यमंत्री रविवार को जयपुर लौटने से पहले इन विकास योजनाओं को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ संवाद करेंगे. यह दौरा डीग क्षेत्र के विकास और राज्य में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.