श्रीगंगानगर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीगंगानगर लोकसभा के सूरतगढ़ में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बेलां के समर्थन में एक सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने एंटी गैंगस्टर फोर्स का गठन किया है. अब कोई भी गैंगस्टर राजस्थान में पैर नहीं रखेगा. अगर रख दिया, तो वो वापस नहीं जाएगा.
कांग्रेस पर साधा निशाना: सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस पर निशाने साधते हुए कहा कि 2014 से पहले देश भ्रष्टाचार में डूबा हुआ था. लोग आंतक के साये में जीते थे और देश को जातियों में बांटा जाता था. किसान को आगे बढ़ाने का नारा दिया जाता था, लेकिन कांग्रेस ने कभी गरीब और किसान से नाता नहीं रखा. पीएम मोदी ने गरीब कल्याण से लेकर देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का कार्य किया. सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा की 2014 के बाद देश की स्तिथि बदल गई हैं.
उन्होंने कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम पीएम मोदी ने किया. पीएम मोदी ने सभी गरीबों के बैंक में खाते में खुलवाए. 2014 के बाद आंतकवादी आना बंद हो गए. पूर्व सरकारों ने हमारी सेना के हाथ-पांव बांध रखे थे. पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दी. भारतमाला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस सड़क पर जब गाड़ी चलती है, तो आनंद आता है. भाजपा सरकार ने संकल्प-पत्र 90 दिन में 40 प्रतिशत पूरा कर दिया.
भ्रष्टों को नहीं छोड़ा जाएगा: सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने नौजवानों को आत्महत्या करने पर मजबूर किया, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक एसआईटी गठित की और 85 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग वो हैं जो नकल करवाते थे, लेकिन अभी शोरूम वाले आने बाकी हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. जिन्होंने युवाओ की आंखों में आंसू लाने का काम किया, वो जेल के अंदर होंगे.
गैंगस्टर की खैर नहीं: सीएम ने कहा कि पहले प्रदेश में गैंगस्टर और भूमाफिया आते थे, लेकिन भाजपा कि सरकार आने के बाद एंटी गैंगस्टर फोर्स का गठन किया गया. अब कोई भी गैंगस्टर राजस्थान में पैर नहीं रखेगा. अगर रख दिया, तो वो वापस नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. उन्होंने कहा कि पहली केबिनेट में किसान सम्मान निधि को बढ़ाने का काम किया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1150 करने का काम किया और अब जल्दी ही इस पेंशन को डेढ़
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा गंगानगर और हनुमानगढ़ में मिलता था. वैट कम करने से भी यहां दामों में उतनी कमी नहीं आनी थी, लेकिन ट्रांसपोर्टेशन कोस्ट कम की जिससे गंगानगर और हनुमानगढ़ में पेट्रोल और डीजल में 7 से 8 रुपए तक कि कमी आई. उन्होंने कहा कि पंजाब में 15 किलोमीटर कच्ची नहर को भी पक्का करने का कार्य भी कर दिया जाएगा.