जैसलमेर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार देर शाम को जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे. यहां सीएम और डिप्टी सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वहीं, जैसलमेर एयरपोर्ट पर सीएम और डिप्टी सीएम का स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
वहीं, एयरपोर्ट पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, महंत बाल भारती महाराज, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, जिला मंत्री कंवराज सिंह चौहान और नगर मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया. वहीं, जैसलमेर पहुंचने पर पुलिस आईजी विकास कुमार, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, एसपी सुधीर चौधरी ने भी उनकी अगवानी की. इसके बाद मुख्यमंत्री जैसलमेर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए.
वहीं, प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज 8:30 बजे जैसलमेर जिला मुख्यालय पर सोनार दुर्ग में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके बाद हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 10:30 बजे तनोट पहुंचेंगे, जहां वो तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद भारत-पाक बॉर्डर का दौरा करेंगे. वहीं, मौके पर सीमा प्रहरिया से मुलाकात भी करेंगे.
उसके बाद सीएम तनोट से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय आएंगे, जहां वो उच्च शिक्षा विभाग के महाविद्यालय के कक्ष का लोकार्पण करेंगे. फिर वो यहां से प्रस्थान कर दोपहर बाद 3 बजे जैसलमेर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वो विभाजन विभीषीका संगोष्ठी में हिस्से लेंगे. उसके बाद विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना होंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी सीएम के साथ मौजूद रहेंगे.