ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल बोले- हमने महिलाओं और बेटियों को बनाया सशक्त, जानें आगे क्या करने वाली है सरकार - UDAIPUR MAHILA SAMMELAN

उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन को सीएम भजनलाल शर्मा ने किया संबोधित. कही ये बड़ी बात.

UDAIPUR MAHILA SAMMELAN
सीएम भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 6:49 PM IST

उदयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को लेक सिटी उदयपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, उनके साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहीं. इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नारी की सुदृढ़ व सम्मानजनक स्थिति एक उन्नत, समृद्ध और मजबूत समाज व राष्ट्र का प्रतीक है. ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार का एक वर्ष महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण को समर्पित रहा है.

उन्होंने कहा कि पिछले साल प्रदेश की जनता ने हमें सेवा का जो मौका दिया, उसमें माता-बहनों की आधी आबादी की महत्वपूर्ण भागीदारी रही. हमारे शास्त्रों में कहा भी गया है कि 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता' यानी जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं. सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का भी कहना था कि महिलाओं की स्थिति में सुधार लाए बिना दुनिया का कल्याण संभव नहीं है.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार की बेटियों को बड़ी सौगात, राज्य में जन्म के साथ ही लाडो बनेंगी लखपति - LADO PROTSAHAN YOJANA

मां बच्चे की प्रथम गुरु : उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को उन्नत और प्रगतिशील बनाने में पुरुष और महिला दोनों की भूमिका होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं एक माता के रूप में अपने बच्चे में संस्कृति, सभ्यता और मानवीय गुणों के विकास में प्रारंभ से ही महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. इसी वजह से माता को बच्चे की प्रथम गुरु भी कहा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश की माता-बहनों से वादा किया था कि हम नारियों के खिलाफ अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करेंगे. हमारी सरकार बनने के बाद उस संकल्प को ही अपना ध्येय मानकर हमने नारी सुरक्षा और नारी कल्याण के लिए काम किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम व बच्चियों और महिलाओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए हमने राज्य में 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के गठन का निर्णय लिया है. प्रथम चरण में 250 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के संचालन के लिए हमने स्वीकृति जारी कर एक हजार कांस्टेबल के पद स्वीकृत कर दिए हैं. महिलाओं को आपात स्थिति में 24 घंटे पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए आज हमने एक ऐप तथा आरएसआरटीसी के सुरक्षा कमांड सेंटर व पैनिक बटन परियोजना का शुभारंभ किया है.

इसे भी पढ़ें - पूंछरी लौठा में होंगे 250 करोड़ के विकास कार्य, सीएम गिरिराज जी की शरण में मनाएंगे जन्मदिन - DEVELOPMENT IN POONCHRI LAUTHA

राज्य सरकार बालिकाओं को शिक्षा व संबल देकर कर रही सशक्त : सीएम ने कहा कि बालिकाओं को प्रारंभ से ही समुचित शिक्षा और संबल देना चाहिए. इससे वे उन्नति के पथ पर अग्रसर होकर समाज और देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें. इस दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए हमने गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड प्रदान करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है. उन्होंने कहा कि आज इस योजना के एक लाख लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 2 हजार 500 रुपये हस्तांतरित किए हैं. शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही 1 जनवरी, 2024 से पात्र परिवारों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया था. आज 27 लाख महिलाओं को सिलेंडर की सब्सिडी राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई है.

प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में 1500 रुपए की अतिरिक्त राशि हस्तांतरित : मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाया है. साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में राज्य की लगभग 4 लाख 50 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने योजना के तहत दी जाने वाली 5 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 6 हजार 500 रुपये कर दिया है. आज इसकी 1 हजार 500 रुपये की अतिरिक्त राशि को 70 हजार महिलाओं को हस्तांतरित किया गया है.

इसे भी पढ़ें - स्वयं सहायता समूह की महिला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने साझा किए अपने अनुभव - MAHILA SAMMELAN IN BHILWARA

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दूध वितरण के लिए मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना शुरू की है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी सहित कुल एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वीकृति प्रदान की है. प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की शुरुआत भी कर दी गई है. शर्मा ने कहा कि मातृत्व पोषण योजना के तहत 3 लाख 32 हजार लाभार्थियों को करीब 93 करोड़ रुपये का भुगतान आज किया गया है. साथ ही. आज हमने 10 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम के वितरण की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि 1 लाख नई लखपति दीदियों एवं 216 नमो ड्रोन दीदियों का भी आज सम्मान किया है. आज ही 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 15 हजार रुपये रिवोल्विंग फण्ड का हस्तांतरण किया गया है.

उदयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को लेक सिटी उदयपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, उनके साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहीं. इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नारी की सुदृढ़ व सम्मानजनक स्थिति एक उन्नत, समृद्ध और मजबूत समाज व राष्ट्र का प्रतीक है. ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार का एक वर्ष महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण को समर्पित रहा है.

उन्होंने कहा कि पिछले साल प्रदेश की जनता ने हमें सेवा का जो मौका दिया, उसमें माता-बहनों की आधी आबादी की महत्वपूर्ण भागीदारी रही. हमारे शास्त्रों में कहा भी गया है कि 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता' यानी जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं. सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का भी कहना था कि महिलाओं की स्थिति में सुधार लाए बिना दुनिया का कल्याण संभव नहीं है.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार की बेटियों को बड़ी सौगात, राज्य में जन्म के साथ ही लाडो बनेंगी लखपति - LADO PROTSAHAN YOJANA

मां बच्चे की प्रथम गुरु : उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को उन्नत और प्रगतिशील बनाने में पुरुष और महिला दोनों की भूमिका होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं एक माता के रूप में अपने बच्चे में संस्कृति, सभ्यता और मानवीय गुणों के विकास में प्रारंभ से ही महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. इसी वजह से माता को बच्चे की प्रथम गुरु भी कहा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश की माता-बहनों से वादा किया था कि हम नारियों के खिलाफ अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करेंगे. हमारी सरकार बनने के बाद उस संकल्प को ही अपना ध्येय मानकर हमने नारी सुरक्षा और नारी कल्याण के लिए काम किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम व बच्चियों और महिलाओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए हमने राज्य में 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के गठन का निर्णय लिया है. प्रथम चरण में 250 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के संचालन के लिए हमने स्वीकृति जारी कर एक हजार कांस्टेबल के पद स्वीकृत कर दिए हैं. महिलाओं को आपात स्थिति में 24 घंटे पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए आज हमने एक ऐप तथा आरएसआरटीसी के सुरक्षा कमांड सेंटर व पैनिक बटन परियोजना का शुभारंभ किया है.

इसे भी पढ़ें - पूंछरी लौठा में होंगे 250 करोड़ के विकास कार्य, सीएम गिरिराज जी की शरण में मनाएंगे जन्मदिन - DEVELOPMENT IN POONCHRI LAUTHA

राज्य सरकार बालिकाओं को शिक्षा व संबल देकर कर रही सशक्त : सीएम ने कहा कि बालिकाओं को प्रारंभ से ही समुचित शिक्षा और संबल देना चाहिए. इससे वे उन्नति के पथ पर अग्रसर होकर समाज और देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें. इस दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए हमने गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड प्रदान करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है. उन्होंने कहा कि आज इस योजना के एक लाख लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 2 हजार 500 रुपये हस्तांतरित किए हैं. शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही 1 जनवरी, 2024 से पात्र परिवारों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया था. आज 27 लाख महिलाओं को सिलेंडर की सब्सिडी राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई है.

प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में 1500 रुपए की अतिरिक्त राशि हस्तांतरित : मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाया है. साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में राज्य की लगभग 4 लाख 50 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने योजना के तहत दी जाने वाली 5 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 6 हजार 500 रुपये कर दिया है. आज इसकी 1 हजार 500 रुपये की अतिरिक्त राशि को 70 हजार महिलाओं को हस्तांतरित किया गया है.

इसे भी पढ़ें - स्वयं सहायता समूह की महिला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने साझा किए अपने अनुभव - MAHILA SAMMELAN IN BHILWARA

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दूध वितरण के लिए मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना शुरू की है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी सहित कुल एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वीकृति प्रदान की है. प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की शुरुआत भी कर दी गई है. शर्मा ने कहा कि मातृत्व पोषण योजना के तहत 3 लाख 32 हजार लाभार्थियों को करीब 93 करोड़ रुपये का भुगतान आज किया गया है. साथ ही. आज हमने 10 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम के वितरण की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि 1 लाख नई लखपति दीदियों एवं 216 नमो ड्रोन दीदियों का भी आज सम्मान किया है. आज ही 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 15 हजार रुपये रिवोल्विंग फण्ड का हस्तांतरण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.