जयपुर. केंद्र की पिछली सरकारों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विरासत को जनता के मानस पटल से मिटाने की कोशिश की. उनके जीवित रहते उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया गया. ये बातें राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर झालाना डूंगरी स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिकरत करने के दौरान कही. इससे पहले सीएम ने अंबेडकर सर्किल स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि लोग आरक्षण के मुद्दे पर भ्रम पैदा करने का काम कर रहे हैं, लेकिन बाबा साहब ने जो आरक्षण दिया है, वो उसी तरह रहेगा. इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं हटा सकती है. ये भ्रम फैलाने वाले कांग्रेस के लोग किसी के सगे नहीं हो सकते हैं. ये बाबा साहब के भी सगे नहीं थे.
बाबा साहब ने देश को रास्ता दिखाया : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर झालाना में अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाबा साहब को भारत माता का महान सपूत, प्रकांड विद्वान, संविधान के शिल्पकार बताया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश को रास्ता दिखाने का काम किया. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय योजना को बढ़ाने का काम किया. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को संविधान दिया. सीएम ने कहा कि बाबा साहब जानते थे कि संविधान मात्र एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दस्तावेज है. जिसमें करोड़ों लोगों की आवश्यकताएं, परिवेदनाएं और हित सम्मिलित है.
इसे भी पढ़ें - जयपुर वैक्स म्यूजियम में स्थापित हुआ भारत रत्न बाबा साहेब बीआर आंबेडकर का स्टैच्यू
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया भारत रत्न : सीएम ने कहा कि देश जब कुप्रथाओं के अंधकार से घिरा था, तब बाबा साहब रोशनी लाने का काम किए. उन्होंने दलितों की मुक्ति और सामाजिक समरसता के लिए जीवन भर काम किया. आज भी देश उनके पवित्र भावना के अनुरूप आगे बढ़ रहा है. भीमराव अंबेडकर ने आजाद भारत को लेकर जो सपने देखे थे, उन्हें मोदी सरकार ने साकार करने का काम किया है. अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम किया है, जबकि केंद्र में पिछली सरकारों ने भीमराव अंबेडकर की विरासत को जनता के मानस पटल से मिटाने की पूरी कोशिश की. जब तक वो जीवित थे, उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया गया. उनके निधन के चार दशक बाद उन्हें भारत रत्न देने का का काम देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था.
इसे भी पढ़ें - 'सपने में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आए थे, उनके कहने पर फाड़ा था महिला आरक्षण बिल'
बाबा साहब के सपनों को पूरी करेगी भाजपा : सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने आज ही भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है. इस संकल्प पत्र में बाबा साहब की बातों को प्राथमिकता पर रखा है. संकल्प पत्र के माध्यम से नारी शक्ति की नई भागीदारी होगी और भाजपा सरकार पूर्ण रूप से नारी शक्ति और आमजन के साथ होगी, क्योंकि भाजपा का संकल्प ही अंत्योदय है. उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहब के सपनों को पूरा करेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, महिला बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी मौजूद रहीं.