जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में मतदाताओं का उत्साह देखते बना. मतदान प्रतिशत बढ़ने के बाद प्रदेश भाजपा भी उत्साहित है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार जताया. साथ ही उन्होंने भाजपा की हैट्रिक का दावा किया. सीएम ने कहा कि मतदान प्रतिशत कैसा भी रहा हो, लेकिन वो भाजपा के पक्ष में है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पर मतदान किया है.
मोदी के विश्वास पर मतदान : दरअसल, भाजपा चुनाव प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों का हौसला अफजाई करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. जिस तरह से दूसरे चरण में वोटिंग हुई है, उसके लिए युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों सभी मतदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद.
सीएम ने कहा ये लोकतंत्र का पर्व है. ये हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाता है. देश को मजबूत बनाता है. मुझे विश्वास है कि दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए, तुष्टिकरण को रोकने के लिए, विकसित भारत के लिए, विकसित राजस्थान के लिए, गरीब कल्याण की योजनाएं ठीक से लागू करने के लिए और राजस्थान और देश के विकास के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सीएम ने कहा कि मतदान कैसा भी हो, वो भाजपा के पक्ष में है. यह महापर्व है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता का विश्वास है और पहले और दूसरे चरण में प्रदेश की जनता ने उसी विश्वास पर वोट किया है.