जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को जापान यात्रा से दिल्ली लौट आए. इसके बाद शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे. जापान यात्रा से लौटे रहे सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर एयरपोर्ट और भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भव्य स्वागत करने की तैयारी कर ली है. शुक्रवार को देर शाम को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सीएम भजनलाल शर्मा के स्वागत की तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया. भव्य स्वागत की तैयारियों का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड, महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, जितेंद्र गोठवाल, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक सहित भाजपा पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जयपुर एयरपोर्ट और प्रदेश कार्यालय पर स्वागत : भाजपा महामंत्री और विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि राजस्थान के युवाओं के हर हाथ को रोजगार देने के उद्देश्य से राइजिंग राजस्थान के लिए जापान गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जयपुर लौटेंगे. प्रदेश के युवाओं के लिए विदेश में जाकर रोजगार लाने का प्रयास करने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भारतीय जनता पार्टी की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे और भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12 बजे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल और भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे. सीएम भजनलाल के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इसे भी पढ़ें. सीएम भजनलाल की तीन दिवसीय जापान यात्रा पूरी, निवेशकों को राजस्थान में निवेश का दिया आमंत्रण - CM BhajanLal Japan Visit
4.5 लाख करोड़ से अधिक निवेश : भाजपा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के लिए महाराष्ट्र प्रवास पर गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 4.5 लाख करोड़ से भी अधिक के निवेश के लिए निवेशकों से एमओयू साइन किए हैं. मुख्यमंत्री शर्मा ने विदेश की धरती पर जाकर राजस्थान में उद्योग-धंधों को स्थापित करने के लिए बेहतर संसाधन, बेहतर विकल्प और केंद्र-राज्य सरकारों का पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए निवेशकों को तैयार किया. ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिबद्धता को देखते हुए विदेशी निवेशकों ने भरोसा जताया और राजस्थान में निवेश के लिए आश्वस्त किया. मुख्यमंत्री शर्मा ने निवेशकों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया.
इसे भी पढ़ें. सीएम भजनलाल की विदेश यात्रा का तीसरा दिन, जापानी फर्मों को निवेश के लिए आमंत्रित - Rajasthan CM in Japan
विपक्ष पर हमला : भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. गोठवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राइजिंग राजस्थान के लिए देश-विदेश से मिल रहे सहयोग से विपक्ष बौखला गया है. कांग्रेसी नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता ये भूल गए हैं कि उनके समय राजस्थान की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि कोई भी राजस्थान में निवेश करने को तैयार ही नहीं था. राजस्थान का युवा बेरोजगार था और राजस्थान में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा था. आज कांग्रेसी गोपालगढ़ की बात कर रहे हैं, जबकि राजस्थान की जनता जानती है कि गोपालगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने तुष्टीकरण की राजनीति अपनाई थी.