जयपुर. राजधानी जयपुर में सिरसी रोड पर बनकर तैयार हुए राजपुरोहित समाज के छात्रावास का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को लोकार्पण किया. इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में 19 में से 17 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे, जिससे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ था. अब हमारी सरकार ने 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा की है. हम इससे ज्यादा पदों पर भर्ती निकालेंगे.
पेपर लीक मामले में 108 आरोपी गिरफ्तार : मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने युवाओं के साथ कुठाराघात किया. पेपर लीक की घटनाएं आम हो गई थी. हमने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की थी कि हम पेपर लीक नहीं होने देंगे. हमने सरकार बनने के साथ ही एसआईटी गठित की. अब तक पेपर लीक मामले में शामिल 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह कार्रवाई आगे जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी के सदन में हिंदुओं पर दिए बयान पर भड़के सीएम भजनलाल, बोले-उन्हें शिक्षा ही ऐसी मिली - CM Bhajanlal on Rahul Gandhi
देश के हर कोने में राजपुरोहित समाज ने फैलाई खुशबू : सीएम ने कहा कि राजपुरोहित समाज ने ऐसे काम की शुरुआत की हैं, जो समाज को नई दिशा देने का काम करेगा. समाज के लोगों ने देश के कोने-कोने में जाकर खुशबू फैलाने का काम किया है. शिक्षा से ही समाज में बदलाव की शुरुआत होती है. शिक्षा हमें आत्मनिर्भर बनाती है. कई बार ग्रामीण क्षेत्र के लोग उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते. इस छात्रावास से ऐसे छात्रों को संबल भी मिलेगा.
2014 के बाद शिक्षा के क्षेत्र में हुआ अच्छा काम : सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की है. साल 2014 के बाद देश में शिक्षा को लेकर लगातार अच्छा काम हुआ है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना करेंगे. वहीं, शिक्षा के साथ-साथ हमारी सरकार खेलो की दिशा में भी बहुत काम कर रही है. हम ओलंपिक के लिए खिलाड़ी तैयार कर रहे है. हमने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की भी घोषणा की है.
हिंदू वाले बयान पर विपक्ष पर साधा निशाना : मुख्यमंत्री ने हिंदू वाले बयान को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंदू की परिभाषा बता रहे थे. मैं कहना चाहता हूं कि हिंदू तो वो है. जो पेड़, पहाड़ और नदियों को भी पूजता है. अगर उसका पांव चींटी पर भी पड़ जाता है तो उसकी आह निकल जाती है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने की शुरुआत की थी. जिसे हम सभी को आगे बढ़ाना है.
इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, 20 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, सीएम बोले- जल्द भरे जाएंगे खाली पद
पांच साल में बनकर तैयार हुआ छात्रावास : राजपुरोहित ग्लोबल सेंट्रल ऑफ एक्सीलेन्स का शिलान्यास 2018 में हुआ था. यह भवन करीब 5 साल में बनकर तैयार हुआ है. इसमें छात्रों के रहने के लिए 40 कमरों के साथ में डिजिटल क्लासरूम भी है. सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले समाज के छात्रों को यहां कोचिंग दी जाएगी. छात्रावास से ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग भी दी जाएगी. ऑनलाइन कोचिंग का लाभ प्रदेशभर में राजपुरोहित समाज के छात्र-छात्राएं ले सकेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों से नॉमिनल फीस ली जाएगी.
आत्मानंद महाराज के नाम से पुरस्कार की मांग : इस समारोह में आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने सीएम भजनलाल शर्मा से इस बजट में समाज के शिक्षाविद संत आत्मानंद महाराज के नाम से पुरस्कार की घोषणा करने की मांग की है. इस साल समाज आत्मानंद महाराज का जन्मशताब्दी समारोह भी मना रहा है. समारोह में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक प्रशांत शर्मा और जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित मंच पर मौजूद रहे.