जयपुर: महाराष्ट्र में बीजेपी के अगुवाई वाले महायुति गठबंधन की प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी दिख रही है. बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी ने मिलकर कांग्रेस के अगुवाई वाले महा विकास अघाड़ी का सफाया कर दिया है. महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की इस जीत पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस को बधाई दी. इसके साथ सीएम ने राजस्थानी समाज के योगदान को भी सराहा है.
सीएम ने किया था महाराष्ट्र का दौरा: दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र चुनाव के दौरान अलग-अलग विधानसभा सीटों पर चुनावी सभा की थी. महाराष्ट्र दौरे के दौरान प्रवासी राजस्थानियों के साथ भी सम्मेलन किए थे और भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की थी. जब महाराष्ट्र में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ बढ़त बनाते हुए दिख रही है तो सीएम भजनलाल ने महाराष्ट्र में राजस्थानी समाज के योगदान की तारीफ की.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. इनमें से 220 सीटों पर महायुति आगे चल रही है. यहां किसी भी पार्टी और गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की आवश्यकता है. वहीं महा विकास अघाड़ी महज 57 सीटों पर सिमटती दिख रही है.